मसूरी पहुंचे भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र जुब्रान ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि उत्तराखंड राज्य बने लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की सरकार ने उत्तराखंड राज्य का गठन किया और आज उत्तराखंड लगातार विकास की ओर अग्रसर है|
उन्होंने कहा कि ऑल वेदर रोड हो चाहे सरकार की योजनाएं हो हर जगह विकास हुआ है और आज उत्तराखंड में पलायन पर भी अंकुश लग रहा है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी निश्चित रूप से 2022 में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी और जनता का रुझान दिख रहा है कि भाजपा के पक्ष में मतदान होगा और 10 मार्च को परिणाम भाजपा के पक्ष में होंगे|
पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि मसूरी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी शहर और विधानसभा के विकास को लेकर हमेशा चिंतित रहते हैं और लगातार कार्य करवाते हैं उन्होंने कहा कि इस बार फिर मसूरी से गणेश जोशी विधायक चुने जाएं ।
भाजपा के समर्थन में मतदान करने की अपील लेकर पहुंचे प्रवक्ता रविंद्र जुब्रान
RELATED ARTICLES