
रिपोर्टर नितेश उनियाल/ मसूरी : बॉलीवुड में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके फिल्म अभिनेता विक्रांत मेस्सी ने आज मसूरी में लाइब्रेरी स्थित गुरुद्वारे में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई और उन्होंने मसूरी वासियों से अपील की कि वे भी कोरोना का टीका लगवाएं और इस महामारी की लड़ाई में अपना योगदान दें।
विक्रांत मेसी एक भारतीय फिल्म और टीवी कलाकार है टीवी धारावाहिक धर्म वीर, बालिका वधु, बाबा ऐसो वर ढूंढो और कुबूल है में नज़र आ चुके है मेसी ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुवात फिल्म लूटेरा से की थी जिसके बाद इन्हे कई सारी फिल्मों दिल धड़कने दो, छपाक और गिन्नी वेड्स सनी में भी नज़र आ चुके हैं।
विक्रांत को फेमस वेब सीरीज मिर्ज़ापुर, क्रिमिनल जस्टिस और ब्रोकन बट ब्यूटीफुल में भी दिखाई दिए हैं 2020 में दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक में उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई , हसीन दिलरूबा 14 फेरे फिल्म में भी काम कर चुके हैंइन दिनों मसूरी में चल रही फिल्म फॉरेंसिक की शूटिंग के सिलसिले में विक्रांत मेस्सी मसूरी आए हुए हैं और यहां पर उनकी फिल्म की शूटिंग मसूरी के विभिन्न स्थलों में चल रही है ।
- Dehradun Accident: तेज रफ्तार लग्जरी कार ने छह लोगों को कुचला, चार की मौके पर मौत, दो घायल
- चमोली: विद्यालय मे चोरी का प्रयास करने वाला अभियुक्त फसा नन्दानगर पुलिस के चंगुल में!
- आगामी होली और जुम्मे के दौरान सुरक्षा और समन्वय के लिए एसपी चमोली ने ली गोष्ठी, सौहार्दपूर्ण आयोजन के दिए निर्देश
- Mental Health को लेकर हो जाए जागरूक, बदले अपना लाइफस्टाइल, नहीं तो होगी परेशानी!
- ICC Champions Trophy 2025: भारत 12 साल बाद फिर बना चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता, न्यूजीलैंड को 4 विकेट से दी मात