
रिपोर्टर नितेश उनियाल/ मसूरी : बॉलीवुड में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके फिल्म अभिनेता विक्रांत मेस्सी ने आज मसूरी में लाइब्रेरी स्थित गुरुद्वारे में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई और उन्होंने मसूरी वासियों से अपील की कि वे भी कोरोना का टीका लगवाएं और इस महामारी की लड़ाई में अपना योगदान दें।
विक्रांत मेसी एक भारतीय फिल्म और टीवी कलाकार है टीवी धारावाहिक धर्म वीर, बालिका वधु, बाबा ऐसो वर ढूंढो और कुबूल है में नज़र आ चुके है मेसी ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुवात फिल्म लूटेरा से की थी जिसके बाद इन्हे कई सारी फिल्मों दिल धड़कने दो, छपाक और गिन्नी वेड्स सनी में भी नज़र आ चुके हैं।
विक्रांत को फेमस वेब सीरीज मिर्ज़ापुर, क्रिमिनल जस्टिस और ब्रोकन बट ब्यूटीफुल में भी दिखाई दिए हैं 2020 में दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक में उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई , हसीन दिलरूबा 14 फेरे फिल्म में भी काम कर चुके हैंइन दिनों मसूरी में चल रही फिल्म फॉरेंसिक की शूटिंग के सिलसिले में विक्रांत मेस्सी मसूरी आए हुए हैं और यहां पर उनकी फिल्म की शूटिंग मसूरी के विभिन्न स्थलों में चल रही है ।
- Char Dham Yatra: गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट खुले; सीएम धामी ने किए दर्शन
- Chardham Yatra: चमोली पुलिस ने सुरक्षित और सुगम यात्रा के लिए कसी कमर, डीएम, एसपी ने ली महत्वपूर्ण ब्रीफिंग
- Chardham Yatra 2025 को लेकर Badrinath धाम में कोतवाली का विधिवत शुभारम्भ हुआ
- अवंतिका सिन्हा बहल BASQUE में लेकर आई देहरादून का शानदार सांस्कृतिक अनुभव
- Chardham Yatra 2025 मे सुगम व्यवस्थाओं के लिए बद्रीनाथ धाम में तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे आईजी योगेन्द्र रावत