9.8 C
Dehradun
Monday, January 12, 2026
Google search engine
HomeदेशAhmedabad Plane Crash: बड़ा विमान हादसा, लंदन जा रहे Air India का...

Ahmedabad Plane Crash: बड़ा विमान हादसा, लंदन जा रहे Air India का प्लेन टेक ऑफ के तुरंत बाद हुआ क्रैश, 242 लोग थे सवार!

Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में एअर इंडिया का प्लेन क्रैश होने की खबर आ रही है। क्रैश साइट से आसमान में काला धुआं उठता हुआ देखा गया। रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से प्लेन के टेक ऑफ करने के तुरंत बाद यह हादसा हुआ।

प्लेन में 12 क्रू मेंम्बर्स (दो पायलट समेत) और 230 यात्रियों सहित कुल 242 लोग सवार थे। विमान ने गुरुवार दोपहर 1 बजकर 38 मिनट पर उड़ान भरी थी और दो मिनट के बाद ही 1 बजकर 38 मिनट पर उड़ान भरी थी और दो मिनट के बाद ही 1 बजकर 40 मिनट बाद क्रैश हो गया।

यह एक बेहद भीषण विमान हादसा है। इस हादसे का वीडियो सामने आया है। विमान एक रिहायशी इलाके में गिरता दिख रहा। इलाके में घरों की छत से टकराने के कुछ ही पल में आग का भीषण गोला उठता है पूरा आसमान धुआं से भर जाता है।

यह भी पढ़े👉 मोदी सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियाँ ऐतिहासिक: मंत्री गणेश जोशी read more..

अब तक 133 यात्रियों की मौत हो चुकी है। एयर इंडिया की यह फ्लाइट अहमदाबाद से लंदन जा रही थी। विमान का पिछला हिस्सा किसी चीज से टकराया था, जिसके कारण यह हादसा हुआ। विमान में भयंकर आग लग गई है। सब धुआं-धुआं हो गया है। इस विमान हादसे में कई के मारे जाने की आशंका है।

Ahmedabad Plane Crash (प्लेन क्रैश) होने के बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। राहत और बचाव का काम किया जा रहा है। अभी तक 133 लोगों की मौत कन्फर्म हो चुकी है। यह हादसा अहमदाबाद हॉर्स कैंप के पास हुआ, ये क्षेत्र सिविल हॉस्पिटल के पास है। स्टेट पुलिस कंट्रोल रूम ने हादसे की पुष्टि की है। अधिकारियों ने लोगों से घटनास्थल से दूर रहने का आग्रह किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here





Most Popular