देहरादून। भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की ओर से “मानक संवाद” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे उद्योग जगत से जुडेें लोगो के एक महत्वपूर्ण उद्देश्य के लिए एकत्रित हुए ,भारत में गुणवत्ता संस्कृति को मजबूत बनाने की दिशा में भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) एक प्रमुख भूमिका निभा रहा है।
BIS न केवल उत्पादों की गुणवत्ता सुनिश्चित करता है, बल्कि उद्योगों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए सक्षम भी बनाता है। साथ ही विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर्यावरण सुरक्षा के लिए अधिक अधिक से पौधा लगाने और उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की शपथ लि ,शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने का संकल्प भी लिया गया।
यह भी पढ़े👉 Haridwar Land Scam में 54 करोड़ के घोटाले का पर्दाफाश, 2 IAS और 1 PCS अफसर समेत कुल 12 लोग हुऐ सस्पेंड (read more..)
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि गणेश जोशी मंत्री BIS को इस पहल के लिए बधाई देते हुए सभी उद्योग प्रतिनिधियों से अपील कि वे इस यात्रा में सक्रिय भागीदार बनें रहे साथ ही साथ उन्होंने कहा कि BIS और उद्योग जब मिलकर काम करते हैं, तभी एक मजबूत गुणवत्ता इकोसिस्टम तैयार होता है।

इस दौरान BIS डायरेक्टर सौरभ तिवारी ने उद्योग जगत से कहा कि भारतीय मानकों को अपनाना आपकी प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाता है, और साथ ही यह उपभोक्ता का विश्वास भी जीतता है। लेकिन इससे भी आगे बढ़कर, उद्योगों को मानक-निर्माण प्रक्रिया में भी सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। आपका अनुभव, आपकी ज़रूरतें – इन्हीं से बेहतर मानक बनते हैं।

साथ ही उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है की “भारतीय मानक अब अंतरराष्ट्रीय मानकों के समकक्ष हैं।” यह बयान न केवल गर्व की बात है, बल्कि हमारे उद्योगों के लिए एक प्रेरणा भी है, अंत में नए उद्योगपत्तियों को लाइसेंस वितरण कर प्रोग्राम समापन की ओर बढ़ाया।



