चमोली: उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में चमोली जिले से एक चौंकाने वाला नतीजा सामने आया है। रानों जिला पंचायत सीट से पूर्व फौजी लक्ष्मण खत्री ने बड़ा उलटफेर करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी की पत्नी और निवlर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी को करारी शिकस्त दी।
इस मुकाबले में लक्ष्मण खत्री ने रजनी भंडारी को 479 वोटों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। वहीं, बीजेपी के चमोली जिलाध्यक्ष गजपाल बर्तवाल भी चुनावी मैदान में पिछड़ गए और चौथे स्थान पर रहे।
यह नतीजा राजनीतिक हलकों में बड़ी चर्चा का विषय बन गया है। रजनी भंडारी की हार को न केवल उनकी व्यक्तिगत राजनीतिक पकड़ में कमी के रूप में देखा जा रहा है, बल्कि इसे उनके पति राजेंद्र भंडारी के राजनीतिक भविष्य से भी जोड़ा जा रहा है।
गौरतलब है कि राजेंद्र भंडारी ने हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी जॉइन की थी, लेकिन बद्रीनाथ उपचुनाव में उन्हें कांग्रेस उम्मीदवार लखपत बुटोला से हार का सामना करना पड़ा था। अब पंचायत चुनाव में उनकी पत्नी की हार ने भंडारी परिवार की सियासी साख को एक और बड़ा झटका दिया है।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह नतीजा जिले के भविष्य के राजनीतिक समीकरणों को बदल सकता है और आने वाले समय में चमोली की राजनीति पर गहरा असर डालेगा।