चमोली। जनपद में यातायात को सुरक्षित एवम सुगम बनाने, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा सड़क सुरक्षा के प्रावधानों का सख्ती से पालन कराए जाने हेतु जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लघन करने वालों के विरूद्ध लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
दिनांक 20.03.25 को यातायात पुलिस एवं समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत विशेष सघन चेकिंग अभियान चलाकर यातायात के नियमों का उल्लघन कराने वाले 58 वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही कर 22000/-रू0 का संयोजन शुल्क वसूला गया।
चेकिंग अभियान के दौरान वाहन चालकों को जागरूक करते हुए पहाड़ी मार्ग पर अधिक सतर्कता व तय सीमा में वाहन चलाने, ओवर लोडिंग न करने, दोपहिया वाहन पर हेलमेट लगाने तथा अन्य यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी गयी। चमोली पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।