बागेश्वर, जनपद बागेश्वर के ग्राम सिमोटी में (Cloud burst in Bageshwar) आज दोपहर बादल फटने से भारी तबाही मची है। इस प्राकृतिक आपदा में तीन मकान पूरी तरह से बह गए, जबकि तीन लोग अभी भी लापता हैं। SDRF की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है, जिसमें अब तक दो शव बरामद किए गए हैं।
जिला आपदा प्रबंधन केंद्र (DCR) बागेश्वर से मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना कन्याली कोट पोसारी/ग्राम सिमोटी क्षेत्र में हुई। बादल फटने से अचानक आए सैलाब और मलबे ने सब कुछ बहा दिया।
घटना की सूचना मिलते ही, SI संतोष परिहार के नेतृत्व में SDRF की टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। SDRF के पहुंचने से पहले, स्थानीय ग्रामीणों ने एक घायल व्यक्ति को सुरक्षित निकाल लिया था।
SDRF टीम ने मोर्चा संभालते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, जिसके दौरान दो शव मलबे में से बरामद किए गए। फिलहाल, तीन अन्य व्यक्तियों की तलाश जारी है। SDRF की टीम स्थानीय पुलिस, फायर सर्विस और NDRF के साथ मिलकर सघन तलाशी और बचाव अभियान चला रही है।
प्रशासन द्वारा प्रभावित क्षेत्र में राहत सामग्री और चिकित्सा सहायता पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। Cloud burst in Bageshwar