देहरादून: 11 उत्तराखंड बालिका वाहिनी डी. बी. एस. (पी. जी.) कॉलेज एन. सी. सी. कैडेट्स (ए. एन. हो.) की कैप्टन डॉक्टर महिमा श्रीवास्तव द्वार अपने एनसीसी कैडेट्स को दिलवाई ब्लड डोनेशन (Blood Donation) की शपथ। वहीं कैडेट्स को ब्लड डोनेशन (Blood Donation) के कुछ फायदे बताए गए जैसे रक्तदान से दिल की सेहत में सुधार होता है, वजन कंट्रोल में रहता है कैंसर जैसी बीमारियों का जोखिम कम रहता है।
यह भी पढ़े: Agni-1 Ballistic Missile का परीक्षण सफल, जमीन पर दुश्मनों को तबाह करने में है सक्षम, जानें खासियत
Join whatsapp Group for more News update (click here)
इसके साथ साथ उन्होंने वाद विवाद प्रतियोगिता “प्लास्टिक फ्री इंडिया” (Plastic free india) पर कराई गई जिसके अंतर्गत यह बताया गया की भारत प्लास्टिक फ्री है या नहीं है और इस पर वाद विवाद किया गया जिसमें यह बताया गया कि भारत में अभी कितना प्लास्टिक है और कितना प्लास्टिक रीसाइकिल हुआ है और हम कैसे प्लास्टिक को कम यूज करें और प्लास्टिक का अल्टरनेटर फाइंड करें जिससे हम भारत को प्लास्टिक फ्री बना सकें।