
ब्यूरो। दुनिया के सबसे ताकतवर देश कहे जाने वाले अमेरिका (USA) में बीते 6 महीने में इस वक्त सबसे ज्यादा लोग अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं। वहीं चीन (China) में मंगलवार को बड़ी संख्या में नए मामले आए हैं। कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट (Delta Variant) ने इस वक्त पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है। जो देश कुछ महीने पहले तक सभी प्रतिबंध (Restrictions) हटा चुके थे, उन्हें अब एक बार फिर प्रतिबंधों की शुरुआत करनी पड़ रही है।
भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी बताया है कि देश के 9 राज्यों के 37 जिलों में कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। इसमें से 11 जिले केरल राज्य से हैं।

फ्रांस में कोरोना की चौथी लहर को रोकने के लिए वहां की सरकार ने इमरजेंसी प्लान बनाया है। मेडिकल स्टाफ को सपोर्ट करने के लिए सरकार पैकेज का ऐलान भी कर रही है। साथ ही ऑस्ट्रलिया भी डेल्टा वैरिएंट से जूझ रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 135 देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर चेतावनी दी है।
- देहरादून: 20 अप्रैल को आयोजित होगी संगीतमयी शाम ‘ओल्ड इज़ गोल्ड नाइट’
- UK Board Result 2025: हाई स्कूल में 109859 विद्यार्थियों में से 99725 छात्र छात्राएं हुई पास
- Nanda Devi Raj Jaat Yatra की तैयारियों को लेकर हुई बैठक, सीएम धामी ने समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
- नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- चमोली पुलिस अधीक्षक ने गुमशुदाओं की बरामदगी और अज्ञात शवों की पहचान के लिए “प्रचलित अभियान” की करी समीक्षा