
ब्यूरो। दुनिया के सबसे ताकतवर देश कहे जाने वाले अमेरिका (USA) में बीते 6 महीने में इस वक्त सबसे ज्यादा लोग अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं। वहीं चीन (China) में मंगलवार को बड़ी संख्या में नए मामले आए हैं। कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट (Delta Variant) ने इस वक्त पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है। जो देश कुछ महीने पहले तक सभी प्रतिबंध (Restrictions) हटा चुके थे, उन्हें अब एक बार फिर प्रतिबंधों की शुरुआत करनी पड़ रही है।
भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी बताया है कि देश के 9 राज्यों के 37 जिलों में कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। इसमें से 11 जिले केरल राज्य से हैं।

फ्रांस में कोरोना की चौथी लहर को रोकने के लिए वहां की सरकार ने इमरजेंसी प्लान बनाया है। मेडिकल स्टाफ को सपोर्ट करने के लिए सरकार पैकेज का ऐलान भी कर रही है। साथ ही ऑस्ट्रलिया भी डेल्टा वैरिएंट से जूझ रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 135 देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर चेतावनी दी है।
- उत्तराखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे सवाल, इलाज के अभाव में मासूम की मौत: यूकेडी ने सरकार पर लगाया हत्या का आरोप
- ऋषिकेश में भीषण सड़क हादसा: ट्रक और ट्रोले की टक्कर के बाद लगी आग
- ऑपरेशन महादेव: अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, ‘एनकाउंटर कल ही क्यों हुआ?’
- ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज़: पेंडोरा में शुरू होगी आग और राख की नई जंग!
- Operation Mahadev : बड़ी सफलता, पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड ढेर, श्रीनगर में तीन आतंकी मार गिराए गए