ब्यूरो। दुनिया के सबसे ताकतवर देश कहे जाने वाले अमेरिका (USA) में बीते 6 महीने में इस वक्त सबसे ज्यादा लोग अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं। वहीं चीन (China) में मंगलवार को बड़ी संख्या में नए मामले आए हैं। कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट (Delta Variant) ने इस वक्त पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है। जो देश कुछ महीने पहले तक सभी प्रतिबंध (Restrictions) हटा चुके थे, उन्हें अब एक बार फिर प्रतिबंधों की शुरुआत करनी पड़ रही है।
भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी बताया है कि देश के 9 राज्यों के 37 जिलों में कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। इसमें से 11 जिले केरल राज्य से हैं।
फ्रांस में कोरोना की चौथी लहर को रोकने के लिए वहां की सरकार ने इमरजेंसी प्लान बनाया है। मेडिकल स्टाफ को सपोर्ट करने के लिए सरकार पैकेज का ऐलान भी कर रही है। साथ ही ऑस्ट्रलिया भी डेल्टा वैरिएंट से जूझ रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 135 देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर चेतावनी दी है।
- यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार
- मसूरी में कंपनी गार्डन के नए नाम “अटल उद्यान पार्क” का उद्घाटन करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल
- पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तोशाखाना मामले में मिली जमानत!
- इंफाल घाटी में तनाव, 23 नवंबर तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज!
- महिलाओं के नाम पर होगी गांवों में पीएम आवास योजना के घरों की रजिस्ट्री