मसूरी: शिफन कोर्ट विस्थापितों को आईडीएच बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया है जहां पर वे मूलभूत सुविधाओं से वंचित है साथ ही वहां पर लगातार जंगली जानवरों का भय बना हुआ है विगत दिवस यहां पर भालू की धमक से क्षेत्र में रहने वाले परिवारों में भय व्याप्त है जिसको लेकर वहां रह रहे परिवारों ने मसूरी वन प्रभाग और उप जिलाधिकारी को अवगत कराया था जिसको लेकर आज उप जिलाधिकारी एवं वन विभाग की टीम ने क्षेत्र का निरीक्षण किया और वहां पर वन विभाग के कर्मचारियों को गस्त लगाने के दिशा निर्देश दिए ।
साथ ही उप जिलाधिकारी नरेश चन्द्र दुर्गापाल ने बताया कि आज उन्होंने यहां आकर यहां रह रहे परिवारों की समस्याएं जानी और वन विभाग के कर्मचारियों को निर्देशित किया कि यहां पर लगातार बढ़ते जानवरों के खतरों को रोकने के लिए कार्यवाही करें और एक टीम यहां पर लगातार गस्त करें उन्होंने मौके पर नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को भी निर्देशित किया है कि यहां रह रहे परिवारों की किसी अन्य स्थान पर रहने की व्यवस्था की जाए ।
वन विभाग के रेंज अधिकारी एसपी गैरोला ने कहा कि यहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं और वह लगातार हर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं उन्होंने कहा कि यहां पर वन विभाग की टीम लगातार मॉनिटरिंग कर रही है जानवरों से किसी प्रकार का नुकसान ना हो इसके लिए भी लगातार प्रयास किए जा रहे हैं ।