Friday, March 24, 2023
Google search engine
HomeWorld Newsहाथ में एंटी टैंक माइन उठाकर चल उठा यूक्रेनी नागरिक, मुंह में...

हाथ में एंटी टैंक माइन उठाकर चल उठा यूक्रेनी नागरिक, मुंह में दबा रखी थी सिगरेट

रूस से जंग के बीच यूक्रेन के नागरिकों की बहादुरी के कई किस्से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुके हैं| रूसी टैंक से सामने खड़े यूक्रेनी नागरिक के बाद अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है| इस वीडियो में एक शख्स एंटी टैंक माइन को हाथों से उठाकर सड़क किनारे ले जाता दिख रहा है| रूस से जंग के बीच इस अनाम शख्स के वीडियो ने खूब सुर्खियां बटोर ली हैं| शख्स अपनी जिंदगी की परवाह किए बगैर सिगरेट मुंह में दबाए विस्फोटक माइन को अपने हाथों से उठा लेता है और उसके चेहरे पर किसी तरह का खौफ भी नजर नहीं आ रहा है|हालांकि बेखौफी के साथ इसे लापरवाही भी कहा जा सकता है क्योंकि शख्स के मुंह में जलती सिगरेट हैं जो किसी भी पल हादसे को बुलावा दे सकती है|

इससे पहले भी टैंक से सामने खड़े एक यूक्रेनी नागरिक का वीडियो काफी वायरल हुआ था| इस वीडियो में शख्स को रूसी सैनिकों का काफिला रोकते देखा जा सकता है| यह व्यक्ति बीच सड़क पर रूसी टैंक को रोक कर उस पर चढ़ जाता है|इसके बाद नीचे कूदकर टैंक के सामने खड़ा हो जाता है|यही नहीं, निडर शख्स उसे पीछे धकेलने की भी कोशिश करता है| लेकिन इस बीच कुछ लोग आकर सुरक्षा के लिहाज से उसे वहां से खींचकर एकतरफ ले जाते हैं|

रूस और यूक्रेन के बीच जंग को पांच दिन हो चुके हैं और इस दौरान दुनियाभर में उथल-पुथल देखने को मिली है|कई देशों ने रूस पर सख्त प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है|हालांकि इस बीच दोनों देश बातचीत को राजी हो गए हैं और अब युद्ध थमने की उम्मीद लगाई जा सकती है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments