9.3 C
Dehradun
Monday, January 12, 2026
Google search engine
Homeउत्तराखंड 2 फरवरी को रिलीज होगी गढ़वाली फ़िल्म पितृकुड़ा

 2 फरवरी को रिलीज होगी गढ़वाली फ़िल्म पितृकुड़ा

पितरों के प्रति उत्तराखण्ड की अनोखी परम्परा पर बनी गढ़वाली फ़ीचर फ़िल्म पितृकुड़ा आगामी 2 फरवरी को रिलीज हो रही है आज मसूरी में फिल्म का ऑफिशियल पोस्टर लांच किया गया इस अवसर पर फिल्म के निर्देशक प्रदीप भण्डारी ने बताया कि केदारखण्ड क्षेत्र की अद्वतीय परम्परा पितृकुड़ा (लिंगवास) पर बनी यह फिल्म एक पारिवारिक फिल्म है जो परिवार के भावानात्मक रिश्तों पर बनी है सिल्वर स्क्रीन पर पहली बार लोगों को पितृकुड़ा संस्कार के रूप में प्रदेश की अद्भुत संस्कृति के दर्शन होंगे फिल्म में जर्बदस्त एक्शन थ्रिलर, रोमांच , हास्य और मधुर गीत संगीत है।

फ़िल्म प्रत्येक उम्र के दर्शक को मंत्रमुग्ध करेंगे उन्होंने बताया कि पितृकुड़ा उत्तराखण्ड की ऐसी पहली फिल्म है जो दादा दादी और पोता पोती के गहरे प्रेम को दर्शाएगी है फिल्म भारतीयों और नेपालियों के सदियों पुराने मैत्रिक रिश्तों को भी दर्शाती है जिसमें नेपाली व्यक्ति का रहस्यमयी किरदार दर्शकों को बहुत रोमांचित करेगा फिल्म में प्रतिभावान स्टारकास्ट के अलावा, लोकशन और बैक ग्राउण्ड म्युजिक और गीत संगीत श्रेष्ट और कर्णप्रिय रखा गया है फिल्म की शूटिंग मसूरी, टिहरी, देहरादून, नैनीताल, चोपता आदि रमणीक स्थलों पर हुई है भण्डारी ने आंचलिक संस्कृति और सिनेमा को सबल बनाने के लिए उत्तराखण्ड से जनमानस से फिल्म पितृकुड़ा के प्रचार प्रसार से लेकर फिल्म देखने की अपील की है इस अवसर पर फिल्म की सह निर्मात्री कमलेश भण्डारी भी मौजूद रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here





Most Popular