HomeUttarakhandHaldwaniWorld Environment Day के उपलक्ष में एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था ने...

World Environment Day के उपलक्ष में एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था ने पृथ्वी को हरा भरा रखने के लिए वृक्षारोपण किया!

हल्द्वानी: एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू मार्गदर्शक वन अनुसंधान केन्द्र प्रभारी मदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से पृथ्वी को स्वच्छ एवं हरा भरा रखने के लिए विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) पर संस्था पदाधिकारियों ने हल्द्वानी गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पुष्पदार छायादार फलदार पौधारोपण किया।

यह भी पढ़े: D.B.S (पी. जी.) कॉलेज के NCC कैडेट्स ने ली Blood Donation की शपथ!

इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था उपाध्यक्ष लोकेश कुमार साहू सदस्य प्रीति आर्या ने संयुक्त रुप से कहा कि सर्वप्रथम लाभ तो वृक्ष शब्द से ही लगने लगता है इसलिए पर्यावरण और मानव का संबंध बहुत ही घनिष्ठ है क्योंकि स्वस्थ जीवन और पृथ्वी ग्रह पर जीवन के अस्तित्व में पर्यावरण की महत्वपूर्ण भूमिका है क्योंकि हम सभी का भोजन हवा पानी और अन्य जरूरतें पर्यावरण पर ही निर्भर है।

World Environment Day

क्योंकि अनेक वृक्षों के छाल बीज फल पत्ते कई प्रकार की दवाइयों में उपयोग किये जाते है जैसे की नीम के पत्तो को पानी मे उबालकर नहाने से शरीर के रोग दूर होते है इसी प्रकार उसके डालियां दातुन के रूप मे उपयोग किया जाता है साथ ही बहुत से वृक्ष आयुर्वेदिक औषधि होने के साथ वातावरण को स्वच्छ एवं निर्मल रखकर प्राणदायक ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ती है। (World Environment Day)

Join whatsapp Group for more News update (click here)

इस दौरान पौधारोपण करने में संस्था संरक्षक रुपेन्द्र नागर, अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू, उपाध्यक्ष लोकेश कुमार साहू, कोषाध्यक्ष बलराम हालदार, मार्गदर्शक मदन बिष्ट हेमन्त कुमार साहू समाज सेविका योगिता बनोला रितिक साहू प्रीति आर्या, केशव बोरा, शिवम शर्मा, अशोक कुमार बाल्मीकि, नवल आर्या , सूरज मिस्त्री, पूजा आर्या, सुशील राय, दीपक कुमार, रोहतास प्रजापति, संदीप यादव, मुकेश कुमार, सूरज कुम्हार आदि लोग उपस्थित रहे।

भाजपाइयों ने किया Bhagat Singh Koshyari का स्वागत!!
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments