नई दिल्ली: मलेशिया में Under-19 T20 World Cup 2025 में दक्षिण अफ्रीका की टीम एक बार फिर ‘चोकर्स’ साबित हुई। अफ्रीका की क्रिकेट टीम के लिए अक्सर ‘चोकर्स’ शब्द का इस्तेमाल किया जाता है। टीम को कई बार बड़े टूर्नामेंट के फाइनल या फिर अहम मुकाबले में हारते हुए देखा गया है। अब अफ्रीका की महिला टीम ने भारत के खिलाफ अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल गंवा दिया।
यह भी पढ़े👉 ब्रिटेन में फिर जलाई गई कुरान, 47 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार (click here)
Under-19 T20 World Cup 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से शिकस्त दी। मुकाबले में टीम इंडिया ने एकतरफा जीत हासिल की। मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया और 20 ओवर में सिर्फ 82/10 रन बोर्ड पर लगाए।




