15.2 C
Dehradun
Tuesday, February 4, 2025
Google search engine
HomeHaridwarऑपरेशन स्माइल के तहत Haridwar पुलिस ने 15 वर्षीय नाबालिक को रेस्क्यू...

ऑपरेशन स्माइल के तहत Haridwar पुलिस ने 15 वर्षीय नाबालिक को रेस्क्यू कर अपहरणकर्ता को धर दबोचा

Haridwar। दिनांक 23/08/23 को थाना पथरी पर नाबालिक लड़की की गुमशुदगी का मुकदमा अपराध संख्या 373/23 धारा 363 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। प्रदेश भर में चलाए जा रहे ऑपरेशन स्माइल को सफल बनाने हेतु।

एसएसपी Haridwar के निर्देशन में व पुलिस उपाधीक्षक महोदय श्रीमती जूही मनराल के पर्यवेक्षण में दिए गए दिशा निर्देशों पर काम कर पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा नाबालिक बच्चों की सकुशल बरामदगी हेतु प्रयास के क्रम में पथरी थाना क्षेत्रांतर्गत से अपहृत नाबालिक बालिका को महाडी तिराहा भगवानपुर से रेस्क्यू करते हुए अपहरणकर्ता को धर दबोचा गया।

उपरोक्त दर्ज अभियोग में धारा 366, 376(२), 376(३) व‌ 3क/4(२)5(ठ)/6 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी की गई।*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-बादल पुत्र राजेश निवासी कपासा, नागल, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश उम्र 18 वर्ष ।

पुलिस टीम ऑपरेशन स्माइल (AHTU)

1- ASI नंद किशोर 2- हे0का0 सन्नी सिंह 3. म0का0 बबिता 4. का0 जितेंद्र घिल्डियाल

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular