Hathras Hadsa: उत्तर प्रदेश के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग में हिस्सा लेने पहुंचे श्रद्धालुओं के बीच भगदड़ मच गई, जिसमें 100 लोगों की मौत हो गई। सीएमओ डॉ उमेश कुमार त्रिपाठी ने मौत के आंकड़ों की पुष्टि की है। सभी डेड बॉडी को एटा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि सत्संग में भीषण गर्मी की वजह से भक्तों की स्थिति खराब हो गई। सत्संग में हिस्सा लेने पहुंचे कई लोगों ने आपबीती सुनाई।
यह भी पढ़े👉 Bhimtal: चौकी इंचार्ज अरुण सिंह राणा ने क्षेत्र वासियों को नए कानून के बारे में किया जागरूक
असल में इस सत्संग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हाथरस कार्यक्रम को लेकर मंगलवार से करीब 4 दिन पहले सोशल मीडिया पर प्यारी दुलारी संगत सत्संग का प्रचार प्रसार किया जा रहा था। जिसमे बकायदा आज यानी 2 जुलाई की तारीख और जगह हाथरस की लिखी हुई है।
सत्संग में हिस्सा लेने पहुंची एक महिला ने बताया कि हम कई लोगें के साथ एक गाड़ी में सत्संग में हिस्सा लेने पहुंचे थे। लेकिन अब हमें पता नहीं है कि कुल कितने थे, लेकिन मैं एक बात कह सकती हूं कि हमारे साथ कई लोग थे।
Join whatsapp Group for more News update
[…] यह भी पढ़े 👉 Hathras Hadsa: यूपी के हाथरस में बड़ा हादसा, भोल… […]