HomeNational NewsHTET Admit Card 2022: आज से मिलेंगे हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के...

HTET Admit Card 2022: आज से मिलेंगे हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के प्रवेश-पत्र, निर्देशों का रखें ध्यान

HTET Admit Card 2022

HTET Admit Card 2022 : हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2022 का आयोजन दिनांक शनिवार, 03 दिसंबर और रविवार, 04 दिसंबर को किया जा रहा है। परीक्षा में शामिल होने के पात्र अभ्यर्थी हॉल टिकट (प्रवेश-पत्र/ एडमिट कार्ड) दिनांक 26 नवंबर, 2022 से बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in से डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को प्रवेश-पत्र पर दर्शाए गए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ना और समझ लेना चाहिए क्योंकि परीक्षा के दौरान उन्हें इनकी पालना सुनिश्चित करनी होगी।

for more News update on whatsapp (click here)

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2022 के तहत लेवल-3 पीजीटी परीक्षा 03 दिसंबर, 2022 को दोपहर तीन बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित होगी। इसके बाद अगले दिन लेवल-2 की टीजीटी परीक्षा 04 दिसंबर, 2022 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चलेगी। जबकि लेवल-1 पीआरटी के लिए भर्ती पात्रता परीक्षा 04 दिसंबर, 2022 को दोपहर तीन बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित होगी। अभ्यर्थी इस बात का विशेष ध्यान रखें की प्रवेश-पत्र लेकर जाना अनिवार्य है।

HTET Admit Card 2022 | Exam के लिए जरूरी दिशा-निर्देश

अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाईन आवेदन के समय पंजीकृत करवाए गए फोटोयुक्त पहचान-पत्र जिसका वर्णन अभ्यर्थी के प्रवेश-पत्र पर भी है, को मूल रूप से परीक्षा केंद्र पर पहचान हेतु साथ लेकर जाना अनिवार्य है।

अभ्यर्थी परीक्षा आरंभ होने से 140 मिनट पूर्व यानी दो घंटे 10 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें, ताकि परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर मेटल डिटेक्टर से तलाशी और बायोमीट्रिक डाटा कैप्चरिंग और अन्य अनिवार्य औपचारिकताएं समय पर पूरी की जा सकें।

यह भी पढ़े: Rape: 10 साल की नाबालिग साली के साथ जीजा, 1 साल से 2 भाइयों के साथ मिलकर कर रहा था रेप

अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र बदलने या विषय परिवर्तन की अनुमति नहीं होगी।

Read more

परीक्षा केंद्र के अंदर अंगूठी, बालिया, चेन, हार, लटकन, ब्रोच, किसी भी धातु की वस्तुएं जिनमें कैमरा, घड़ी, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, पेजर, ब्लूटूथ, ईयरफोन, पर्स, हैल्थ बैंड, इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेटस, प्लास्टिक पाउच, कोरा या मुद्रित कागज, लिखित चिट इत्यादि लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी।

महिला उम्मीदवारों को मंगलसूत्र, बिंदी व सिंदूर लगाने की अनुमति होगी। वहीं, धार्मिक प्रतीक चिह्नों को साथ रखने की अनुमति दी गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments