13.4 C
Dehradun
Monday, February 3, 2025
Google search engine
HomeSportsभारतीय क्रिकेटर ने की सगाई, सूर्यकुमार यादव ने खास अंदाज में दी...

भारतीय क्रिकेटर ने की सगाई, सूर्यकुमार यादव ने खास अंदाज में दी बधाई

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने अपनी गर्लफ्रेंड के संग सगाई कर ली। दोनों लंबे समय से एक साथ रिलेशनशिप में थे। जितेश ने अपने इंस्टाग्राम पर सगाई की तस्वीर शेयर की है। इस पोस्ट पर टी20I कप्तान सूर्यकुमार ने खास अंदाज में बधाई है।

जितेश शर्मा ने गर्लफ्रेंड शलाका मकेश्वर के संग सगाई कर ली। आईपीएल में पंजाब किंग्स की ओर से खेलने वाले 30 साल के जितेश को अनेक क्रिकेटर्स से बधाइयां मिल रही हैं। वहीं, भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जितेश और उनकी मंगेतर को सबसे अलग अंदाज में मुबारकबाद दी।

भारतीय क्रिकेटरों किए मजेदार कमेंट

सूर्यकुमार ने जितेश की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “बहुत-बहुत बधाई भाऊ और वहिनी को।” मराठी में भाऊ को भाई और वहिनी को भाभी बोला जाता है। चेन्नई सुपर किंग्स कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने भी कमेंट किया। गायकवाड़ ने लिखा, बधाई हो, “क्लब में स्वागत है।” ऑलराउंडर शिवम दुबे ने कहा, “दोनों को शुभकामनाएं।” अर्शदीप सिंह ने कमेंट करते हुए लिखा, “बहुत-बहुत मुकारक, फेविकोल का जोड़।”

कौन हैं शलाका मकेश्वर

जितेश शर्मा की मंगेतर शलाका मकेश्वर ने प्रोफेसर राम मेघे कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट बडनेरा रेलवे से इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग से बी.ई किया है। शलाका ने डिजाइन में एम. टेक किया है। पुणे के रहने वाली शलाका ने नागपुर में ग्लोबल लॉजिक कंपनी में सीनियर टेस्ट इंजीनियर के पद पर हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular