उद्योगपति राहुल बजाज का शनिवार को पुणे में निधन हो गया| वो 83 वर्ष के थे| राहुल बजाज करीब 50 सालों तक बजाज ग्रुप के चेयरमैन रहे थे| उन्हें पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया था|राहुल बजाज ने पिछले साल अप्रैल में बजाय ऑटो के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था| बजाज ऑटो भारतीय कारोबार खासकर ऑटोमोबाइल क्षेत्र में जानामाना नाम रहा है| इसकी टैगलाइन यू जस्ट कांट बीट ए बजाज रही|उसके दोपहिया वाहन का ऐड हमारा बजाज भी काफी सुर्खियों में रहा|राहुल बजाज ने 1965 में बजाज ग्रुप की जिम्मेदारी संभाली थी|जानकारी में कहा गया है कि बेहद दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि राहुल बजाज अब हमारे बीच नहीं रहे|राहुल बजाय की पत्नी रूपा बजाज का पहले ही निधन हो चुका है|राहुल बजाज का निधन आज दोपहर में हुआ, उस वक्त परिवार के नजदीकी रिश्तेदार वहीं पर थे|
राहुल बजाज का 83 वर्ष की उम्र में निधन, करीब 50 साल बजाज समूह के चेयरमैन रहे
RELATED ARTICLES