देवप्रयाग/ संदीप कुमार (संवाददाता): उत्तराखंड के देवप्रयाग से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है, जहाँ रेलवे में कार्यरत एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली। घटना आज शाम लगभग 5:00 बजे की बताई जा रही है।
मृतक युवक मूल रूप से उत्तरकाशी जिले का रहने वाला था और वर्तमान में देवप्रयाग में निर्माणाधीन रेलवे परियोजना के गेस्ट हाउस के किचन में काम करता था। जानकारी के अनुसार, युवक की उम्र करीब 26-27 वर्ष थी।
बताया जा रहा है कि युवक चार दिन पहले ही अपने घर से ड्यूटी पर वापस लौटा था। आज शाम जब वह अपने कमरे में था, तब उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। घटना का पता चलते ही गेस्ट हाउस और रेलवे परिसर में हड़कंप मच गया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस के अनुसार:
परिजनों को सूचना: मृतक के परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है।
पोस्टमार्टम:शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स (AIIMS) ऋषिकेश भेज दिया गया है।
कारण स्पष्ट नहीं: युवक ने यह कदम क्यों उठाया, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है।
रलवे परियोजना में साथ काम करने वाले कर्मचारी इस घटना से स्तब्ध हैं। फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है ताकि मौत के असल कारणों का खुलासा हो सके।