नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता बने। शनिवार दोपहर को लोक भवन देहरादून में राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने उन्हें शपथ दिलाई। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल योगेश कुमार गुप्ता की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे। जस्टिस गुप्ता को आठ जनवरी को हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त करने से संबंधित विधि एवं न्याय मंत्रालय की अधिसूचना जारी हुई थी। जस्टिस गुप्ता हाई कोर्ट के 15वें मुख्य न्यायाधीश हैं।



