बुधवार मंसूरी में अर्धरात्रि को विकास होटल स्थित 4 महिला बाउंसरो पर मकान खाली करने को लेकर जबरन 15 लोगों द्वारा दबाव बनाया गया साथ ही रात के 2:30 बजे उनके कमरे में जबरन घुसने का प्रयास किया गया। बताते चलें कि विकास होटल की मालकिन के द्वारा इन चार महिलाओं को अपनी सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है क्योंकि उनको अंदेशा है की उनके परिवार के कुछ सदस्यों द्वारा संपत्ति को लेकर उनके साथ कुछ भी घटनाक्रम किया जा सकता है साथ ही उन्होंने बताया कि उनको अपनी जान का खतरा महसूस हुआ इसीलिए उन्होंने 1 साल से महिला बाउंसरों की तैनाती अपने साथ की है जिनका खाना-पीना और रहना इन्हीं के आवास में इन्हीं के साथ होता है।
पीड़ितों का कहना है कि रात को करीब 2:30 बजे इनके दरवाजे पर जोर-जोर से खटखटाया गया और जब इन्होंने दरवाजा नहीं खोला तो जबरन दरवाजा तोड़कर करीब 15 लोग इनको वहां से कमरा खाली करने का दबाव बनाने लगे साथ ही उनके साथ अभद्रता कर मारपीट का प्रयास किया गया जिसमें इन महिलाओं को हल्की फुल्की चोट भी लगी है। स्थिति बेकाबू होते देख इन महिला बाउंसरों ने तुरंत 112 पर संपर्क कर पुलिस प्रशासन को इस घटनाक्रम से अवगत कराया और कार्यवाही की मांग की गई जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि रात को 2:30 बजे इन महिला बाउंसरओ द्वारा पुलिस प्रशासन को इस घटनाक्रम के विषय में अवगत कराया गया था जिसको लेकर सुबह कई धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है इस घटना की विवेचना कर आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अर्धरात्रि हुआ मारपीट का प्रयास
RELATED ARTICLES