Thursday, September 12, 2024
HomeDehradunनगर निगम देहरादून ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय नत्थनपुर से मोहकमपुर तक के...

नगर निगम देहरादून ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय नत्थनपुर से मोहकमपुर तक के क्षेत्र में चला विशेष स्वच्छता अभियान

देहरादून। प्रधानमंत्री मोदी ने भारत सरकार की ओर से स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त 2024) से पूर्व देशभर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाए जाने के आह्वान के क्रम में नगर निगम देहरादून की ओर से दि० 12 अगस्त से 14 अगस्त 2024 तक विभिन्न क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।

इस विशेष स्वच्छता अभियान के तहत नगर निगम देहरादून के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर डा० राकेश डंगवाल के नेत‌त्व में नगर निगम देहरादून एवं जागरूक नागरिक सेवा मंच नत्थनपुर, देहरादून के द्वारा वार्ड नं० 95 नत्थनपुर (2) देहरादून के अन्तर्गत रुप सिंह तोपाल मार्ग स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय नत्थनपुर से मोहकमपुर तक जाने वाले मुख्य मार्ग एवं पंचायती शिव मंदिर मोहकमपुर एवं आस-पास के क्षेत्र में 13 अगस्त 2024, मंगलवार को सुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे तक संयुक्त रूप से ‘विशेष स्वच्छता अभियान’ चलाया गया।

 नगर निगम देहरादून के स्वच्छता निरीक्षक महिपाल सिंह के निर्देशों के अनुसार ट्रेक्टर ट्राली, साफ-सफाई के उपकरणों एवं कूड़ा उठाने वाली ठेली सहित नगर निगम की स्वच्छता कार्मिकों की टोली निर्धारित समय पर अभियान क्षेत्र में पहुंची।

जागरूक नागरिक सेवा मंच के कार्यकर्ता और कतिपय समाजसेवी एवं स्थानीय निवासी राजकीय प्राथमिक विद्यालय नत्थनपुर देहरादून के पास एकत्रित हुए ए्वं क्षेत्र की साफ – सफाई के इस विशेष स्वच्छता अभियान में सम्मिलित हो गये।

 

स्वच्छता ब्रांड अम्बेसडर डा० राकेश डंगवाल एवं समाजसेवी नरेश चन्द्र कुलाश्री ने स्वच्छता कार्मिकों की दो टोलियां बनाकर राजकीय प्राथमिक विद्यालय नत्थनपुर से विशेष स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ किया। इस दौरान जागरुक नागरिक सेवा मंच के कार्यकर्ताओं एवं कतिपय अन्य स्थानीय निवासियों ने सड़क एवं सड़क के किनारे पड़े पड़ी प्लास्टिक की पन्नी एवं प्लास्टिक एवं कागज का कचरा उठाकर कचरा ठेली में डाला। सफाई कार्मिकों ने सड़क किनारे से गीला एवं भारी कचरा उठाया।

क्षेत्र में साफ – सफाई के अभियान के दौरान डा० राकेश डंगवाल, नरेश चन्द्र कुलाश्री, नत्थी सिंह राणा, राम चन्द्र नौटियाल एवं शूरवीर सिंह कण्डारी बीच-बीच में सड़क पर आने-जाने वालों को रोककर स्वच्छता के महत्व के बारे में‌ बातचीत कर समझाते एवं उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक करते रहे। लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फेंकने वालों पर निगरानी रखने और उन्हें ऐसा घृणित कृत्य करने से रोकने लिए व्यक्तिगत स्तर से समझाने के निरन्तर प्रयास करने के लिए कहा गया।

Advertisement (Trueway Taxis) Book Now

स्वच्छता अभियान की समाप्ति पर डा० राकेश डंगवाल ने नर निगम देहरादून के स्वच्छता निरीक्षक महिपाल सिंह, जागरूक नागरिक सेवा मंच नत्थनपुर के समस्त कार्यकर्ताओं तथा स्थानीय निवासियों को क्षेत्र की साफ -सफाई हेतु चलाए गये विशेष स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग कर इसे सफल बनाने में सहयोग के लिए आभार ब्यक्त कर सभी धन्यवाद ज्ञापित किया।

 नगर निगम देहरादून के विशेष स्वच्छता अभियान में स्वच्छता ब्रांड अम्बेसडर डा० राकेश डंगवाल एवं स्वच्छता निरीक्षक महिपाल सिंह के अतिरिक्त समाजसेवी नरेश चन्द्र कुलाश्री, नत्थी सिंह राणा, राम चन्द्र नौटियाल, शूरवीर सिंह कण्डारी, रवि लाल मौर्य, नैन सिंह मौर्य, ध्यान सिंह रावत एवं राजेश कौशल आदि अनेक स्थानीय निवासियों ने स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments