नैनीताल। रविवार को वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश चंद्र प्रेम पथिक जी के नेतृत्व में रामगढ़ ब्लॉक के ग्रामसभा भियालगांव से संविधान जागरूकता बाईक रैली निकाली गई। भीम सैनिको द्वारा सैकड़ो वाहनों के साथ ग्रामसभा भियालगांव से नथुवाखान, हरिनगर, मौना, खेरदा, होते हुए गहना में बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
सोनेडा के पूर्व प्रधान राकेश कुमार जी द्वारा समस्त ग्रामीणों के साथ संविधान जागरूकता बाईक रैली का अपने ग्रामसभा से भव्य स्वागत किया गया।अनेक बुद्धिजीवी लोगो द्वारा बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी व उनके बनाए संविधान के बारे में विस्तार से बताया। और प्रकृति प्रेमी जगदीश चंद्र (जीतू) द्वारा समस्त समाज से आने वाले 14 अप्रैल को ग्रामसभा भियालगांव के देवद्वार में अंबेडकर जयंती में शामिल होने को कहां।

यह संविधान जागरूकता बाईक रैली सिर्फ रैली तक ही सीमित ना होकर यह रैली हमेशा के लिए इतिहास रहेगी। यह रैली प्रतिवर्ष आयोजित की जाएगी।संविधान जागरूकता बाईक रैली में समस्त समाज एकजुट था और समाज में खुशी का माहौल देखने को मिला।
बाईक रैली गहना से भटेलिया पहुंची और भीम सैनिकों द्वारा भटेलिया में बाबा साहेब के गानों में खुब डांस किया गया भटेलिया से वापस रैली ग्रामसभा भियालगांव को गई।




