Nainital: विकासखंड धारी के ग्राम सभा अघरिया , सरना, धनाचूली, कुटिया खाल , गैर खान खान, मनाघेर सुंदरकांड ,भाटलिया ,रामगढ़ओखल कांड आदि सभी इलाकों में 3 मार्च 2024 की रात को हुई भयंकर ओलावृष्टि ने इस सीजन मे होने वाले आलू, मटर सब्जियां व फल-फूल की फसलों को भारी नुकसान किया है।
जिससे यहां के किसानों के चेहरों में बहुत निराशा और मायूसी छाई हुई है कि आने वाले भविष्य में उनका गुजर बसर किस प्रकार से होगा यह एक चिन्ता का विषय बना हुआ है जिसको लेकर सभी किसान चिन्तित है।
वही शासन प्रशासन ने अभी तक इस मामले मे कोई सुद नहीं ली है जिसको लेकर ग्रामीण व किसानों मे खासा आक्रोश है।