बुधवार को नई दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। जिसमें प्रत्याशियों के नामों का पैनल तैयार कर केंद्रीय चुनाव कमेटी को भेजा जाएगा। इसके बाद पार्टी हाईकमान प्रत्याशी घोषित करेगा। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक से पहले टिकट के दावेदारों ने दिल्ली पहुंच कर प्रदेश प्रभारी शैलजा कुमारी और स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भगत चरण दास से मुलाकात कर टिकट के लिए पैरवी की।
भाजपा ने नैनीताल, अल्मोड़ा और टिहरी लोकसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। लेकिन कांग्रेस में अभी तक प्रत्याशियों को लेकर तस्वीर साफ नहीं है।
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक जिन सीटों पर भाजपा ने अभी उम्मीदवार नहीं उतारे हैं, कांग्रेस उन सीटों पर नाम अभी होल्ड रखेगी। भाजपा उम्मीदवार घोषित होने के बाद इन सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर फिर से मंथन होगा। वहीं जहां भाजपा उम्मीदवार घोषित कर चुकी है, उनमें से कुछ सीटों पर एक नाम पर लगभग सहमति बन गई है। ज्यादातर सीटों पर अभी दो नाम के पैनल है।