Nainital: ओखल कांडा ब्लॉक के ग्राम सभा डाल कन्या मैं भोलापुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में पहली बार किया जा रहा है शिव महापुराण यज्ञ का आयोजन। घआप को बता दे कि लक्ष्मण सिंह पूर्व मंगल दल अध्यक्ष व शिव मंदिर के अध्यक्ष गोपाल दत्त पनेरु की अध्यक्षता में सभी 35 ग्राम सभाओं की महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली और पूजा अर्चना की।
यह महायज्ञ 7 मार्च तक लगातार चलेगा और 8 मार्च को महा महायज्ञ का समापन होगा। इसी ग्राम सभा के कुंडल नामक स्थान पर प्रसिद्ध पहाड़ी आमा का मंदिर है जिससे ओखलकाडा ब्लॉक के सभी 75 ग्राम सभाएं और चंपावत व नैनीताल जिले के कई क्षेत्र इसे शक्तिपीठ के रूप में मानते हैं और इस मंदिर में दर्शन करने आते हैं।
यहां पर सभी की मुरादे पूरी होती हैं मनोकामना पूरी होने के बाद लोग घी तिल व घंटी मंदिर में चढ़ाते हैं तथा बकरे को भी मंदिर में थोड़ी देर के लिए बांध दिया जाता है और इस मंदिर में कभी भी कोई बाली नहीं दी जाती।