
ब्यूरो। सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सोयाबीन और सूरजमुखी तेल का एक साल में 20-20 लाख मीट्रिक टन आयात बिना शुल्क किए किया जा सकेगा। कारोबारियों को यह छूट 25 मई, 2022 से 31 मार्च 2024 तक मिलेगी। सूत्रों का कहना है कि इम्पोर्ट ड्यूटी और सेस में इस कटौती से ग्राहकों के लिए खाने का तेल सस्ता हो जाएगा। सरकार ने यह फैसला ऐसे समय में लिया है जब देश में खाने के तेल की कीमतें पिछले दो साल में दोगुनी से भी ज्यादा बढ़ चुकी हैं।
सरकार ने सूरजमुखी और सोयाबीन तेल की कीमतों में कटौती के लिए इन दोनों तेल के आयात पर लगने वाली इम्पोर्ट ड्यूटी पूरी तरह खत्म कर दी है। साथ ही एग्रीकल्चर डेवलपमेंट के रूप में वसूले जाने वाले 5 फीसदी सेस को भी खत्म करने का फैसला किया है। इस कदम से आयातित खाद्य तेल की कीमत घट जाएगी और इसका सीधा फायदा खुदरा बाजार में उपभोक्ताओं को भी होगा।

भारत दुनिया में खाद्य तेल का सबसे ज्यादा आयात करने वाले देशों में शामिल है। यहां कुल जरूरत का 60 फीसदी खाद्य तेल बाहर से ही मंगाया जाता है। इसमें भी सबसे ज्यादा हिस्सेदारी पॉम ऑयल और सोयाबीन की है। रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से काला सागर क्षेत्र से आयात पूरी तरह ठप हो गया और देश में खाद्य तेल का संकट आ गया। यही कारण है कि पिछले कुछ समय से तेल की कीमतों में लगातार उछाल आ रहा था। सरकार ने अब टैक्स कटौती करके कारोबारियों के साथ आम जनता को भी बड़ी राहत दी है।
- Young Uttarakhand Cine Awards 2025: नामांकनों की घोषणा, मंजू बहुगुणा और गंभीर दासिया को मिलेगा विशेष सम्मान
- Aakash ANTHE 2025 लॉन्च: ₹250 करोड़ तक की स्कॉलरशिप और ₹2.5 करोड़ के कैश अवॉर्ड का ऐलान
- चमोली पंचायत चुनाव में पूर्व फौजी का बड़ा उलटफेर, पूर्व मंत्री की पत्नी रजनी भंडारी हारीं
- पौड़ी के कुई गांव की 22 वर्षीय साक्षी बनीं ग्राम प्रधान, बीटेक करने के बाद गांव लौट कर चुनी गईं नेता
- चमोली की प्रियंका नेगी बनीं सबसे कम उम्र की ग्राम प्रधान, महज 21 साल में संभाली जिम्मेदारी