9.8 C
Dehradun
Friday, January 23, 2026
Google search engine
HomeदेहरादूनChristmas day पर SSP देहरादून Ajay Singh ने ट्रैफिक व्यवस्था की खुद...

Christmas day पर SSP देहरादून Ajay Singh ने ट्रैफिक व्यवस्था की खुद संभाली कमान

Dehradun: कल सोमवार 25/12/2023 को क्रिसमस डे (Christmas day) के अवसर पर व लंबा वीकेंड व बच्चो के छुट्टियां पड़ने पर मसूरी, देहरादून व आसपास के इलाको में पर्यटकों के अधिक आवागमन के कारण सभी होटल ,रिजॉर्ट फूल हो गए है ,उसके उपरांत भी पर्यटकों का आवागमन जारी रहा।

यह भी पढ़े: गिरफ्तार होने के बाद भड़के KRK, घसीटा Salman Khan का नाम, लगाए गंभीर आरोप

क्रिसमस डे (Christmas day) के अवसर पर यातायात व्यवस्था के अधिक दबाव के कारण जनपद के सभी अधिकारी यातायात व्यवस्था संभालने हेतु मुख्य चौराहों व मुख्य मार्गों पर उपस्थित रहे, यातायात के अत्याधिक दबाव व अत्यधिक पर्यटक आने के कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा स्वयं दिलाराम चौक पर ट्रैफिक का मोर्चा स्वयं संभाला व लगातार मॉनिटरिंग ट्रैफिक की की जा रही थी।

Join whatsapp Group for more News update 

पर्यटकों के अत्यधिक आने के कारण शहर में यातायात का दबाव है सभी पुलिस अधिकारीगण यातायात व्यवस्था का संचालन स्वयं किया जा रहा है, ट्रैफिक व्यवस्था में ट्रैफिक पुलिस ,cpu के अतिरिक्त थानों व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय का समस्त फोर्स ड्यूटी हेतु लगाया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here





Most Popular