ब्यूरो। उत्तराखंड के ग्रामीण महिलाओं और बालिकाओं को स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से Samoon Foundation पिछले 5 सालों से विभिन्न जगहों पर Samoon Skill Development Centre खोलकर महिलाओं को सिलाई और बुनाई का प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बना रही है ।
यह भी पढ़े: Christmas day पर SSP देहरादून Ajay Singh ने ट्रैफिक व्यवस्था की खुद संभाली कमान
इसी क्रम में समूण फाउंडेशन द्वारा आज 25 दिसंबर 2023 को एक और Samoon Skill Development Centre का विनकखाल, खवाड़ा, भिलंगना, टिहरी गढ़वाल मे विधिवत उद्घाटन किया गया जहां पर ग्रामीण महिलाएं निशुल्क प्रशिक्षण पाकर आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बन पाएंगे । इस अवसर पर नजदीकी गाँवो की महिलाएँ और बालिकाओँ के साथ ग्राम प्रधान तथा गाँव के समाजसेवी लोग उपस्थित रहे ।
Samoon Foundation सँस्था की ओर से कम्प्युटॅर और सिलाई सेंटर के सँचालक विक्रम शाह ने उपस्थित लोगोँ को सँस्था के बारे बताया कि सँस्था टिहरी गढवाल के साथ साथ अन्य जिलोँ मे भी समाज सेवा के कार्योँ मे अपना योगदान दे रही है, अभी तक पिछले 5 सिलाई प्रशिक्षण केंद्रोँ से सैकडो महिलाएँ और बालिकाएँ लाभांवित हो चुकी है।
Join whatsapp Group for more News update
Uttarakhand “मूल निवास स्वाभिमान महारैली” | Pardeep Kukreti | राज्य आंदोलनकारी | #uk07 – Exclusive