Vivo ने नया Y100-सीरीज स्मार्टफोन Vivo Y100i Power चीनी बाजार में लॉन्च कर दिया है। फोन में 6.64 इंच की Full HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। Vivo Y100i Power में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यहां हम आपको Vivo के इस स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
कीमत की बात की जाए तो Vivo Y100i Power की कीमत 2,099 Yuan (लगभग 24,535 रुपये) है। यह स्मार्टफोन ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Vivo Y100i Power में 6.64 इंच की Full HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 2388 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Origin OS 3 पर काम करता है। फोन में Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है।
Join whatsapp Group for news update (click)
यह 6,000mAh की बैटरी से लैस है जो कि 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। इस फोन में 12GB LPDDR4x RAM और 512GB UFS 2.2 इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। 12GB तक रैम वर्चुअल RAM के जरिए बढ़ाई जा सकती है। हीट डिसिपेशन के लिए फोन 639mm2 लिक्विड कूलिंग हीट पाइप और 8736mm ग्रेफाइट शीट से लैस है।