श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ जारी ‘Operation Mahadev’ को सोमवार, 28 जुलाई 2025 को एक बड़ी कामयाबी मिली है। भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस (JKP) और सीआरपीएफ (CRPF) के संयुक्त अभियान में श्रीनगर के बाहरी इलाके स्थित दचिगाम के लिडवास क्षेत्र में तीन खूंखार आतंकवादियों को मार गिराया गया। इनमें पहलगाम आतंकी हमले के कथित मास्टरमाइंड सुलेमान उर्फ आसिफ (हाशिम मूसा) के भी शामिल होने की आशंका है, जिस पर 20 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
दचिगाम के जंगलों में चला ऑपरेशन (Operation in Dachigam Forests):
सुरक्षाबलों को इस घने पहाड़ी इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की पुख्ता खुफिया जानकारी मिली थी, जिसमें सैटेलाइट फोन के सिग्नल भी शामिल थे। ये सिग्नल पहलगाम हमले में इस्तेमाल हुए डिवाइस से मिलते-जुलते थे। पिछले दो हफ्तों से 24 RR, 4 पैरा, JKP और CRPF की टीमें दाचीगाम में तलाशी अभियान चला रही थीं। सोमवार सुबह लगभग 11:30 बजे, सेना की एरिया डोमिनेशन पार्टी ने महादेव पीक के पास एक टेंट में सो रहे आतंकवादियों को घेर लिया। लगभग 6 घंटे तक चली भीषण मुठभेड़ के बाद तीनों आतंकियों को मार गिराया गया।



