11.7 C
Dehradun
Tuesday, January 27, 2026
Google search engine
Homeउत्तराखंडभारी वर्षा और बर्फबारी का आरेंज अलर्ट, देहरादून के सभी स्कूलों में...

भारी वर्षा और बर्फबारी का आरेंज अलर्ट, देहरादून के सभी स्कूलों में घोषित किया गया है अवकाश

देहरादून। मौसम के बदले मिजाज के चलते जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। देहरादून में भारी वर्षा-बर्फबारी के आरेंज अलर्ट के बीच स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में मंगलवार का अवकाश घोषित कर दिए गए हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून एवं एनडीएमए के सचेत (नेशनल डिजास्टर अलर्ट पोर्टल) की ओर से मंगलवार को देहरादून जनपद में कहीं-कहीं भारी वर्षा, गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर के साथ मध्यम बर्फबारी की संभावना जताई गई है। इसे देखते हुए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम की गंभीर स्थिति और संभावित आपदा जोखिम को ध्यान में रखते हुए देहरादून जिला प्रशासन ने एहतियातन कक्षा एक से 12 तक संचालित सभी शैक्षणिक संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है।

तेज हवाओं के साथ आंधी आने की आशंका

राज्य के चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, अल्मोड़ा, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल और उधम सिंह नगर में मंगलवार की सुबह से बुधवार की दोपहर तक कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावानी जारी की गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here





Most Popular