हिमाचल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी पांवटा साहिब में मनाया गया फार्मा अन्वेषण 2024। यह कार्यक्रम प्रोफेसर एम एल श्रॉफ जी को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया गया जिसकी थीम थी तालमेल का लाभ उठाना , राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यवाहन के कार्यवरण के लिए उद्योग एवम अकादमिक साझेदारी।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया ने अपना पूर्ण सहयोग हिमाचल इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी को दिया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के मेंबर माननीय सुशील सूदन, प्रोफेसर डॉक्टर सतीश कुमार शर्मा प्रो वाइस चांसलर, ग्लोकल यूनिवर्सिटी सहारनपुर, डॉक्टर प्रीति गुप्ता डायरेक्टर हिमाचल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, श्री सतीश गोयल, अध्यक्ष, हिमाचल चैंबर ऑफ इंडस्ट्री एंड कॉमर्स, पांवटा साहिब, हिमाचल प्रदेश, धरविंद्र सिंह फार्माफोर्स क्यू सी मैनेजर, अनुराग शर्मा एजीएम माइक्रो लैबोरेट फार्मा , इंद्र कुमार शेल्के जीएम क्यू सी लैबोरेट फार्मा , डॉक्टर दीपक नंदा , वीरेंद्र भारद्वाज, डॉक्टर आशीष अग्रवाल एवम अन्य अतिथि मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने भांगड़ा एवम himachali नाटी जैसे कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर योगेश शर्मा एवम हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉक्टर रमनदीप सिंह ने फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया सभी अतिथि गण, अध्यापकों एवम छात्र छात्राओं को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।
यहाँ क्लिक करें
https://www.facebook.com/watch/?v=361347836879981&ref=sharing