HomeUttarakhandकड़ी सुरक्षा के बीच गढ़वाल के पांचों जिलों से पोलिंग पार्टियां हुईं...

कड़ी सुरक्षा के बीच गढ़वाल के पांचों जिलों से पोलिंग पार्टियां हुईं रवाना

गढ़वाल में विधानसभा चुनाव के लिए आज होने वाले मतदान के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच गढ़वाल के पांचों जिलों से पोलिंग पार्टियों को पोलिंग बूथों के लिए रवाना किया गया। रविवार को चमोली जिले से 534, पौड़ी से 407, टिहरी से 488, कोटद्वार से 267, रुद्रप्रयाग से 342, उत्तरकाशी से 450 कुल 2488 पोलिंग पार्टियां पोलिंग बूथों के लिए रवाना हुईं।सभी पार्टियों के साथ सुरक्षा कर्मी भी गए। । हर जगह सुरक्षा व्यवस्था चौबंद है। सोमवार सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि बदरीनाथ क्षेत्र के लिए गोपेश्वर पुलिस मैदान और कर्णप्रयाग व थराली के लिए स्पोर्ट्स स्टेडियम से वाहनों की रवानगी हुई। उन्होंने निर्देश दिए कि मतदान से पूर्व मॉक पोल जरूर करा लें। इस दौरान एसपी श्वेता चौबे, सीडीओ वरुण चौधरी, उप निर्वाचन अधिकारी हेमंत वर्मा, रिटर्निंग ऑफिसर अभिनव शाह, संतोष पांडेय, रविंद्र जुवांठा, एसडीएम कुमकुम जोशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।नई टिहरी में यहां भी कड़ी सुरक्षा के बीच 488 पोलिंग पार्टियां गंतव्य के लिए रवाना हुईं। चुनाव के लिए प्रशासन ने सभी छह विधानसभा सीट में 951 मतदेय स्थल बनाए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव और एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने सभी मतदान कमियों और सुरक्षाकर्मियों को आपसी समन्वय बनाकर चुनाव संपन्न कराने को कहा है। प्रत्येक विधानसभा सीट में एक-एक कुल 6 सखी बूथों की पोलिंग पार्टियां भी शामिल हैं। पौड़ी के कंडोलिया मैदान से विधानसभा सीट पौड़ी, चौबट्टाखाल व श्रीनगर की 407 पोलिंग पार्टियां रवाना हुईं। जिला निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि जिले की छह विधानसभा सीटों के लिए 947 पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी हैं। एसएसपी यशवंत सिंह चौहान ने बताया कि 947 बूथों पर सुरक्षा के लिए 600 पुलिस जवान, 700 पीआरडी जवान, 1200 होमगार्ड, 5 कंपनी अर्द्धसैनिक बल व एक कंपनी पीएसी तैनात हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments