HomeSportsरवींद्र जडेजा ने WTC में बनाया खास इतिहास, अश्विन के बाद पाई...

रवींद्र जडेजा ने WTC में बनाया खास इतिहास, अश्विन के बाद पाई नई उपलब्धि

नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में गेंदबाजी में खास प्रदर्शन नहीं रहा। लेकिन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में उन्होंने कमाल दिखाया। जडेजा ने मुंबई टेस्ट के दूसरे दिन के खेल तक 9 विकेट ले लिए हैं। जडेजा के पास 10 विकेट पूरा करने का गोल्डन चांस है।

जडेजा ने दूसरे दिन के खेल के दौरान 4 विकेट लेकर ‘कीवियों’ की बैंड बजाई और उन्होंने इस दौरान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। जडेजा WTC में 50 विकेट लेने वाले अश्विन के बाद दूसरे भारतीय बन गए हैं।

कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच सात राज्यों में कड़ा मुकाबला

WTC में Ravindra Jadeja ने हासिल की नई उपलब्धि

दरअसल, रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja WTC Record) ने ये खास उपलब्धि रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) के बाद हासिल की है। जडेजा ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन चार विकेट झटके। जडेजा ने इस मैच में भारत की शानदार वापसी कराई और न्यूजीलैंड के मध्यक्रम को तोड़ते हुए डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल, इश सोढ़ी और मैट हेनरी को अपना शिकार बनाया।

जडेजा इस WTC साइकिल में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अश्विन विकेट लेने की सूची में 62 विकेट के साथ पहले स्थान पर हैं, जबकि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड 51 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

अश्विन ने अब तक तीनों WTC साइकिलों में 50 से ज्यादा विकेट लिए है। जडेजा ने 2021-2023 की पिछली WTC साइकिल में अपने विकेटों की संख्या को भी बेहतर किया, जहां उन्होंने 13 मैचों में 47 विकेट लिए थे और अब वह इस आंकड़े को 50 विकेट तक ले गए। जडेजा ने तीसरी WTC साइकिल में पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क को पछाड़ा। इस जोड़ी के नाम WTC 2023-25 साइकिल में 48-48 विकेट हैं।

एक WTC साइकिल में भारतीय गेंदबाजों द्वारा लिए गए सबसे अधिक विकेट

71 विकेट – आर अश्विन (2019-21) में 26 पारियों में 62 विकेट

आर अश्विन (2023-25) में 25 पारियों में* 61 विकेट

आर अश्विन (2021-23) में 26 पारियों में 50 विकेट

रवींद्र जडेजा (2023-25) में 22 पारियों में*

47 विकेट – रवींद्र जडेजा (2021-23) में 25 पारियों में 45 विकेट

जसप्रीत बुमराह (2023-25) में 19 पारियों में

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments