HomeNational Newsव्हीलचेयर पर आई महिला को गुरुग्राम के नामी रेस्टोरेंट ने एंट्री से...

व्हीलचेयर पर आई महिला को गुरुग्राम के नामी रेस्टोरेंट ने एंट्री से रोका, रेस्त्रां मालिक ने कही ये बात

राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली से सटे शहर के एक नामी रेस्टोरेन्ट ने शारीरिक रूप से दिव्यांग एक महिला को अंदर जाने से मना कर दिया|पीड़ित महिला ने दावा किया है कि गुडगांव के एक लोकप्रिय रेस्तरां ने उसे यह कहकर एंट्री से मना कर दिया कि उससे “अन्य ग्राहकों को परेशानी होगी|पीड़ित महिला सृष्टि पांडे ने एक लंबे ट्विटर थ्रेड में कहा कि वह अपने सबसे अच्छे दोस्तों और अपने परिवार के लोगों के साथ शुक्रवार को अपने “इतने लंबे समय में पहली बार आउटिंग” में वहां गई थीं लेकिन रेस्तरां के फ्रंट डेस्क पर कर्मचारियों ने कहा,व्हीलचेयर अंदर नहीं जाएगी|गुरुग्राम के डीएलएफ साइबर हब में स्थित रेस्तरां प्रबंधन ‘रास्ता’ ने घटना के लिए माफी मांगी है और कहा है कि वे इसकी जांच कर रहे हैं|रेस्टोरेंट “रास्ता” के संस्थापक और पार्टमर गौतमेश सिंह ने पीड़ित महिला के पोस्ट का जवाब देते हुए कहा, मैं व्यक्तिगत रूप से इस घटना को देख रहा हूं|मैं पूरी टीम की ओर से आपके किसी भी बुरे अनुभव के लिए माफी मांगकर इस मामले की जांच शुरू करता हूं|कृपया निश्चिंत रहें यदि हमारा कोई सदस्य गलत पाया जाता है, तो उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments