17.4 C
Dehradun
Saturday, October 25, 2025
Google search engine
HomeSportsRohit-Kohli दोनों बल्लेबाजों ने शानदार साझेदारी करते हुए कई अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़े

Rohit-Kohli दोनों बल्लेबाजों ने शानदार साझेदारी करते हुए कई अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़े

  • रोहित-कोहली की जोड़ी: दोनों बल्लेबाजों ने शानदार साझेदारी करते हुए कई अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़े हैं।

  • प्लेयर ऑफ द सीरीज: रोहित शर्मा को उनके लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया है।

रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit-Kohli) की शानदार साझेदारी की मदद से भारत ने तीसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवर में 236 रन बनाए। जवाब में रोहित शर्मा ने शतक लगाया और कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली।

Rohit-Kohli दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 168 रनों की साझेदारी हुई जिसके दम पर भारत ने 38.3 ओवर में एक विकेट पर 237 रन बनाकर मैच जीता। ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि, तीन मैचों की यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की।

Rohit-Kohli

इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित और गिल ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी हुई।

इसे जोश हेजलवुड ने गिल को आउट कर तोड़ा। इसके बाद रोहित और कोहली की जोड़ी ने मोर्चा संभाला और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की जमकर क्लास ली। यह दोनों बल्लेबाज अंत तक टिके रहे और नाबाद रहते हुए पवेलियन लौटे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here






Most Popular