9 C
Dehradun
Friday, January 23, 2026
Google search engine
HomeखेलSarvjeet Kaur ने थाईलैंड में गाड़ा जीत का झंडा: लगातार दूसरी बार...

Sarvjeet Kaur ने थाईलैंड में गाड़ा जीत का झंडा: लगातार दूसरी बार जीता Gold Medal, अब अबू धाबी की बारी

नई दिल्ली/बैंकॉक: भारतीय मास्टर एथलीट Sarvjeet Kaur ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर तिरंगा फहराया है। बैंकॉक में आयोजित 6th थाईलैंड ओपन मास्टर्स गेम्स 2026 (17 जनवरी, 2026) में सर्वजीत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही उन्होंने न केवल देश का मान बढ़ाया, बल्कि अपनी बादशाहत कायम रखते हुए ‘डिफेंडिंग चैंपियन’ का खिताब भी बरकरार रखा।

लगातार दो बार बनीं चैंपियन

​Sarvjeet Kaur की यह जीत इसलिए भी खास है क्योंकि उन्होंने पिछले साल के अपने प्रदर्शन को दोहराया है। अब वह आधिकारिक तौर पर इस प्रतियोगिता में लगातार दो बार (Back-to-Back) गोल्ड मेडल जीतने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। तीरंदाजी (Archery) के क्षेत्र में उनकी तकनीकी सटीकता और एकाग्रता ने उन्हें दुनिया के बेहतरीन मास्टर्स एथलीटों की कतार में खड़ा कर दिया है।

अगला लक्ष्य: अबू धाबी ओपन मास्टर्स गेम्स 2026

​थाईलैंड में मिली इस ऐतिहासिक जीत के बाद सर्वजीत कौर ने विश्राम करने के बजाय अगले लक्ष्य की तैयारी शुरू कर दी है। उन्हें 5 फरवरी, 2026 को होने वाले अबू धाबी ओपन मास्टर्स गेम्स के लिए भारतीय दल में चुना गया है। खेल विशेषज्ञों का मानना है कि उनकी वर्तमान फॉर्म को देखते हुए अबू धाबी में भी पदक की प्रबल संभावना है।

​जहा Sarvjeet Kaur की यात्रा देश के लाखों उभरते एथलीटों के लिए प्रेरणा है। उन्होंने साबित किया है कि अनुशासन और जुनून से दुनिया के किसी भी मंच को जीता जा सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here





Most Popular