अल्मोड़ा: जागेश्वर क्षेत्र के कोटूली गांव में विद्युत विभाग की गंभीर लापरवाही से लाइनमैन पूरन सिंह (45) की दर्दनाक मौत हो गई। काना गांव निवासी पूरन सिंह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए।
जानकारी के अनुसार, विद्युत लाइन में आग लगने की सूचना पर उन्हें दोबारा मौके पर बुलाया गया। कार्य के दौरान शटडाउन दिया गया था, लेकिन तोली पावर हाउस से बिना पुष्टि के शटडाउन हटा लिया गया। इससे अचानक लाइन में करंट दौड़ गया और पूरन सिंह तारों से चिपक गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने शटडाउन प्रक्रिया में लापरवाही, कम वेतन में जोखिम भरा काम और सुरक्षा उपकरणों की कमी पर सवाल उठाए हैं। लोगों ने जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।
विभागीय अधिशासी अधिकारी कन्हैया जी मिश्रा ने घटना की पुष्टि करते हुए जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और मृतक के परिजनों को लगभग चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।



