17.7 C
Dehradun
Sunday, January 25, 2026
Google search engine
Homeदेहरादूनदेहरादून: पहाड़ी विरासत को समर्पित 'सुनारीका गोल्ड एंड डायमंड' का भव्य शुभारंभ,...

देहरादून: पहाड़ी विरासत को समर्पित ‘सुनारीका गोल्ड एंड डायमंड’ का भव्य शुभारंभ, ‘भिटौली कलेक्शन’ बना आकर्षण का केंद्र

देहरादून। उत्तराखंड की समृद्ध लोक संस्कृति और पारंपरिक पहाड़ी कला को वैश्विक पहचान दिलाने के उद्देश्य से राजपुर रोड, जाखन में “Sunarika Gold & Diamonds Dehradun” के भव्य ज्वैलरी शो रूम का रविवार को गरिमामय उद्घाटन हुआ। यह शो रूम राज्य की पौराणिक मान्यताओं और लोक परंपराओं को आधुनिक ज्वैलरी डिजाइनों के माध्यम से जीवंत करने का एक अनूठा प्रयास है।

प्रमुख अतिथियों ने किया विधिवत उद्घाटन

​शो रूम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री अशोक बंसल, श्री रोशन लाल मित्तल और श्री बाबू लाल बंसल द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर राजनीतिक, सामाजिक और व्यापारिक जगत की तमाम बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं। पूरे कार्यक्रम स्थल को उत्तराखंड की पारंपरिक लोक कला और सांस्कृतिक प्रतीकों से सजाया गया था।

सांस्कृतिक पहचान और आधुनिकता का संगम

Sunarika Gold & Diamonds Dehradun के शो रूम की विशेषता यहाँ का विशेष संग्रह है, जिसमें:
  • पारंपरिक आभूषण: नथ, गलोबंद, पौंची और देवी-देवताओं से प्रेरित विशिष्ट डिजाइन।
  • भिटौली कलेक्शन: विशेष रूप से उत्तराखंड की ‘भिटौली’ परंपरा (मायके से बेटी को भेंट) को समर्पित यह कलेक्शन भावनात्मक जुड़ाव और आधुनिक शिल्प का सुंदर मेल है।
  • शुद्धता का विश्वास: यह उत्तराखंडियों का पहला ऐसा ब्रांडेड स्टोर है जो पूर्णतः हॉलमार्क ज्वैलरी और स्थानीय विरासत पर केंद्रित है।

​उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अशोक बंसल ने कहा, “सुनारीका गोल्ड एंड डायमंड केवल एक व्यापारिक प्रतिष्ठान नहीं, बल्कि राज्य की संस्कृति को संजोने का सशक्त माध्यम है। ऐसे प्रयासों से स्थानीय कारीगरों और कला को अंतरराष्ट्रीय मंच मिलेगा।”

Sunarika Gold & Diamonds Dehradun

​सुनारीका के सीईओ श्री प्रदीप बंसल ने बताया कि देहरादून में यह उनका चौथा शो रूम है। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य उत्तराखंड की पारंपरिक ज्वैलरी को एक प्रतिष्ठित ब्रांड के रूप में स्थापित करना है। यह उत्तराखंड का पहला ऐसा हॉलमार्क स्टोर है जो पूरी तरह से यहाँ की लोक विरासत को समर्पित है।”

​वहीं, श्री दीपांशु बंसल ने साझा किया कि ‘भिटौली कलेक्शन’ के माध्यम से वे नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ना चाहते हैं और स्थानीय कारीगरों की कला को वैश्विक पहचान दिलाना चाहते हैं।

इन गणमान्य जनों की रही उपस्थिति

​समारोह में सुनील खेड़ा, निकेत अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, ममता गर्ग, अर्पित अग्रवाल, पुरुषोत्तम बंसल, प्रेम बंसल, कैलाश अग्रवाल, चंद्र प्रकाश मित्तल, तरुण मित्तल, रानी चौहान सहित भारी संख्या में शहर के प्रतिष्ठित नागरिक और ग्राहक उपस्थित रहे। आगंतुकों ने शो रूम के डिजाइनों और सांस्कृतिक पहल की जमकर सराहना की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here





Most Popular