Varanasi News: वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के मुनारी सारनाथ मार्ग पर सरैया गांव के पास ट्रैक्टर की टक्कर से एक प्राइवेट स्कूल की अध्यापिका की मौत हो गई। घटना से नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटाया।
यह भी पढ़े👉 Dehradun Airport: दिल्ली-मुंबई समेत 25 फ्लाइटों को मंजूरी, इन शहरों के लिए मिलेगी सीधी उड़ान
अंजली पांडेय (25) निवासी कल्याणपुर थाना सारनाथ अपनी स्कूटी से मंगरहुआ के एक कांवेंट स्कूल में पढ़ाने जा रही थी। इस दौरान सारनाथ से मुनारी की ओर जा रहे एक बालू लदे ट्रैक्टर ने स्कूटी में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में शिक्षिका की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटना से नाराज होकर सड़क जाम कर दिया और प्रदर्शन शुरू कर दिया।
Join whatsapp group for more News update (click)