Techgyan: Redmi K50 Ultra को मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। रेडमी का यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1 चिपसेट से लैस है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है। ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कीमत की बात करें तो Redmi K50 Ultra के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,400 रुपये, 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,000 रुपये है। वहीं 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 42,500 रुपये है। जबकि 12GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 47,200 रुपये है।
यह भी पढ़े- Netflix को Subscribers ने दिया झटका, OTT की दुनिया में खतरे की दस्तक है!
स्पेसिफिकेशंस (Specification) की बात करें तो Redmi K50 Ultra में 6.7 इंच की 12 बिट OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2,712 x 1,220 पिक्सल, 444PPI, 1,920Hz PWM डिमिंग और 120Hz रिफ्रेश रेट दी गई है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1 SoC दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें Android 12 पर बेस्ड MIUI 13 दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें LPPDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ VC लिक्विड कूलिंग सिस्टम दिया गया है।
JOIN WHATS APP GROUP (Click)