एक होटल के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव बल्लभ ने कहा कि प्रदेश में आगामी 10 मार्च को चुनाव परिणाम कांग्रेस के पक्ष में होंगे कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी । सरकार बनते ही चार धाम चार काम उत्तराखंडी स्वाभिमान योजना को शुरू किया जायेगा ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार के प्रमुख कार्य चार लाख युवाओं को रोजगार देना, पांच लाख परिवारों को प्रतिवर्ष 40 हजार की राशि स्वाभिमान राशि देना, व पांच सौ रूपया गैस का सिलेंडर उपलब्ध कराना व हर गांव हर द्वार स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करना होगा । उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है जिसका ताजा उदाहरण एम्स अस्पताल घोटाला है जिसमें देहरादून से उपकरण समुद्र मार्ग से ऋषिकेश गया जिसकी जांच सीबीआई कर रही है वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री खनन घोटाले में लिप्त हैं कुभं में कोरोना टेस्ट में भ्रष्टाचार किया उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस की सरकार जो आने वाली है उसमें चार धाम चार काम का अलग मंत्रालय बनाया जायेगा जो प्रतिवर्ष पूरा ब्योरा उपलब्ध करायेगा उन्होंने कहा कि मसूरी के घोड़ा मार विधायक को चुनौती देता हूं कि वह अपने पांच साल के कार्यकाल की एक उपलब्धि बतायें कि उन्होंने एक काम किया। वहीं सेना का भी अपमान वीडियों के माध्यम से कर रहे हैं जब जांच एजेंसी का दबाव पड़ा तो वापस लिया और वह अपने को सैनिक बताते हैं । मसूरी में डंपिंगग्राउड का चार करोड का सौदर्यीकरण किया गया कहा और केसे । घोड़ी मार विधायक बतायें कि कचरे का सौदर्यीकरण का पैसा कहां लगा ।
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने उत्तराखंड की भाजपा सरकार पर लगाए आरोप
RELATED ARTICLES