
सुबह से ही रुक-रुक कर वर्षा हो रही है जिससे ठंड भी बढ़ गई। इसके बावजूद हरिद्वार से कांवड़ लाने वाले वर्षा और ठंड की परवाह किए बिना और रुके बिना अपने गंतव्य को लगातार बढ़े चले जा रहे हैं। कांवड़ियों की आस्था मौसम पर भारी पड़ती साफ दिखाई दे रही है।महाशिवरात्रि पर शिव मंदिरों में भगवान शिवशंकर का जलाभिषेक करने के लिए हरिद्वार से कांवड़ लेकर रुद्रपुर, किच्छा, पीलीभत जाने वालों का क्रम दिनोंरात जारी है। नगर में कई स्थानों पर श्रद्धालुओं ने कांवड़ियों के लिए भंडारा व उनके ठहरने की व्यवस्था की हुई है।