Thursday, March 30, 2023
Google search engine
HomeNational Newsटीम इंडिया ने 6 विकेट से जीता आखिरी मुकाबला

टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीता आखिरी मुकाबला

टीम इंडिया ने श्रीलंका को आखिरी टी20 मैच में 6 विकेट से मात दी|इसी के साथ भारतीय टीम ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा लिया| तीसरे टी20 में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया|मुकाबले में श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की|श्रीलंका ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 146 रन बनाए| भारतीय बल्लेबाजों ने 147 रनों के लक्ष्य को आराम से हासिल कर लिया|श्रीलंका ने तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में भारत के सामने 147 रन का टारगेट रखा था| जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया|भारत की इस जीत के हीरो भी श्रेयस अय्यर रहे. श्रेयस अय्यर ने 73 रन की नाबाद पारी खेली|इससे पहले टारगेट का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही और दूसरे ओवर में दुष्मंता चमीरा ने रोहित शर्मा को 5 रन पर आउट किया. दूसरे विकेट के लिए संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर ने  28 गेंदों पर 45 रन जोड़े| इसके बाद सैमसन 18 रन बनाकर आउट हुए|दीपक हुड्डा ने भी जीत में 21 रन का योगदान दिया|सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया|

आखिरी मैच में मोहम्मद सिराज और आवेश खान को मौका मिला जिसका दोनों ही खिलाड़ियों ने पूरा फायदा उठाया|सिराज ने 4 ओवर में 22 रन दे कर 1 विकेट अपने नाम किया|आवेश ने 4 ओवर में 23 रन दिए और 2 विकेट अपने नाम किए| हर्षल पटेल और रवि बिश्नोई के नाम 1-1 विकेट रहा| श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका टॉप स्कोरर रहे|शनाका ने 74 की पारी खेली.भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की टी20 सीरीज पर कब्जा कर लिया|भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था|श्रीलंका ने भारत को जीतने के लिए 184 रनों का टारगेट दिया, भारत ने श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा की घातक बल्लेबाजी के दम पर मैच जीत लिया|विराट कोहली की जगह खेल रहे श्रेयस अय्यर ने 44 गेंदों में 74 रन बनाए. अंत में जडेजा ने आतिशी बल्लेबाजी की, उनकी बैटिंग देखकर विपक्षी गेंदबाजों दांतो तले उंगलियां दबा लीं|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments