17.9 C
Dehradun
Tuesday, October 7, 2025
Google search engine
HomeHaridwarहरिद्वार में 'मानक महोत्सव' का भव्य आयोजन: BIS ने SDGs की प्राप्ति...

हरिद्वार में ‘मानक महोत्सव’ का भव्य आयोजन: BIS ने SDGs की प्राप्ति पर दिया जोर

हरिद्वार, गुणवत्ता और स्थिरता के महत्व पर बल देने के लिए, भारतीय मानक ब्यूरो (BIS), देहरादून शाखा ने गुरुवार को हरिद्वार में एक विशाल ‘मानक महोत्सव’ का आयोजन किया। यह कार्यक्रम विश्व मानक दिवस-2025 के उपलक्ष्य में मनाया गया, जिसकी इस वर्ष की थीम “सतत विकास लक्ष्य (SDG-17) – लक्ष्य प्राप्ति में सामूहिक साझेदारी” है।

प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति

​इस भव्य आयोजन में उद्योगों के प्रतिनिधि, ज्वैलर्स, स्कूली छात्र, सरकारी अधिकारी और आम जनता ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल और श्रीमती कल्पना सैनी रहीं। विशिष्ट अतिथियों में एसपी क्राइम हरिद्वार श्री जितेन्द्र मेहरा और बीएचईएल प्रमुख श्री रंजन कुमार शामिल थे।

​बीआईएस देहरादून शाखा के निदेशक एवं प्रमुख श्री सौरभ तिवारी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और BIS द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मानकों के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाने के प्रयासों पर प्रकाश डाला।

मानक महोत्सव

मानकों के अनुरूप उत्पाद हों: नरेश बंसल

​मुख्य अतिथि श्री नरेश बंसल ने अपने संबोधन में उत्पाद गुणवत्ता पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “प्रत्येक उत्पाद मानकों के अनुरूप ही निर्मित होना चाहिए। उद्योग तभी उपभोक्ताओं का विश्वास अर्जित कर पाएंगे और लंबे समय तक प्रतिस्पर्धा में बने रहेंगे।” उन्होंने यह भी दोहराया कि सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सभी हितधारकों को मिलकर कार्य करना होगा।

​मुख्य अतिथि श्रीमती कल्पना सैनी ने मानकों को जीवन का आधार बताया। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे वस्तुएँ खरीदते समय BIS का मानक चिह्न (Standard Mark) अवश्य देखें, क्योंकि BIS गुणवत्तापूर्ण उत्पाद उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

​बीएचईएल प्रमुख श्री रंजन कुमार ने BIS लोगो को विश्वास का प्रतीक बताते हुए उद्योगों से स्वेच्छा से BIS से जुड़ने का आग्रह किया, ताकि उनके उत्पाद वैश्विक प्रतिस्पर्धा के योग्य बन सकें।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और सम्मान समारोह

​इस अवसर पर हरिद्वार जिले के विभिन्न विद्यालयों के स्टैंडर्ड क्लब के बच्चों ने मानक गीत, गणेश वंदना, पहाड़ी नृत्य और समूह नृत्य जैसी मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम में मानक संवर्द्धन में उत्कृष्ट योगदान देने वाले मेंटर्स, उद्योगों, ज्वैलर्स तथा रिसोर्स पर्सन्स को सम्मानित भी किया गया।

​तकनीकी सत्र में हैवेल्स इंडिया लिमिटेड, जीनस पावर इनोवेशन और पैनासोनिक के विशेषज्ञों ने अपने उद्योगों द्वारा सतत विकास लक्ष्यों को लागू करने में किए जा रहे योगदानों पर विस्तृत विचार साझा किए।

यह मानक महोत्सव 2025 हरिद्वार के प्रतिभागियों को BIS के कार्यों, मानकों के महत्व और सतत विकास लक्ष्यों की दिशा में सामूहिक प्रयासों के महत्व से अवगत कराने का एक सफल मंच बना।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


Most Popular