लखनऊ। उत्तर प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए योगी सरकार की तरफ से आयोजित की जाने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (U.P Ground Breaking Ceremony 3.0) के मुख्य अतिथि के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को लखनऊ पहुंचेंगे। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में हिस्सा लेने के साथ ही वह कानपुर के परौख गांव भी जाएंगे, जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहले से ही मौजूद रहेंगे। वहां जनसभा को संबोधित करने के साथ ही प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश को कई सौगातें देंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10:00 बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर विशेष विमान के जरिए पहुंचेंगे, जहां पर उनकी अगवानी उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। यहां से वह सीधे हेलीकॉप्टर के जरिए ला मार्ट ग्राउंड पर बने हेलीपैड तक जाएंगे, जहां से सड़क मार्ग के जरिए इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचेंगे, जहां ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर लगभग 1:45 बजे कानपुर के परौंख गांव पहुंचेंगे, जहां वे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ पथरी माता मंदिर के दर्शन करेंगे।
इसके बाद दोपहर करीब 2 बजे वे डॉ बीआर अंबेडकर भवन जाएंगे। जिसके बाद दोपहर 2:15 बजे मिलन केंद्र का दौरा करेंगे। यह केंद्र राष्ट्रपति का पैतृक घर है, जिसे सार्वजनिक उपयोग के लिए दान कर दिया गया था और एक सामुदायिक केंद्र (मिलन केंद्र) में परिवर्तित कर दिया गया था। इसके बाद वे दोपहर 2:30 बजे परौंख गांव में एक सार्वजनिक समारोह में शामिल होंगे। लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (U.P Ground Breaking Ceremony 3.0) के दौरान प्रधानमंत्री 80,000 करोड़ रुपये से अधिक की 1406 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
परियोजनाओं में कृषि और उससे संबद्ध, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स, एमएसएमई, विनिर्माण, अक्षय ऊर्जा, फार्मा, पर्यटन, रक्षा एवं एयरोस्पेस, हथकरघा तथा कपड़ा आदि जैसे विविध क्षेत्र शामिल हैं। इस समारोह में देश के उद्योग जगत के दिग्गज शामिल होंगे। बता दें इससे पहले 21-22 फरवरी, 2018 को यूपी इन्वेस्टर्स समिट 2018 आयोजित किया गया था, जबकि पहला ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 29 जुलाई, 2018 को और दूसरा ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 28 जुलाई, 2019 को आयोजित किया गया था। पहले ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के दौरान, 61,500 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 81 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया था और दूसरे ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में 67,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली 290 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया था।
देहरादून: आज देहरादून के प्रिंस चौक स्थित एक होटल में उत्तराखंड में बनी फिल्म टिंचरी माई: द अनटोल्ड स्टोरी का पोस्टर एवं ट्रेलर लांच किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ फिल्म निर्देशकः के.डी. उनियाल, निर्माताः नवीन नौटियाल, लेखकः लोकेश नवानी एवं अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के साथ किया। कार्यक्रम में मीडिया से… Read more: फिल्म “टिंचरी माई” द अनटोल्ड स्टोरी का पोस्टर व ट्रेलर हुआ लांच
उत्तरकाशी: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी जनपद के धराली गांव में हालिया प्राकृतिक आपदा से प्रभावित नागरिकों को राहत देने के लिए दो अहम घोषणाएं की हैं। सरकार की इस पहल से आपदा प्रभावित परिवारों को त्वरित सहायता मिलेगी और दीर्घकालिक पुनर्वास योजनाओं का मार्ग प्रशस्त होगा। 1. पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त… Read more: उत्तरकाशी के धराली आपदा पीड़ितों को राहत: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दो बड़ी घोषणाएं
उत्तराखंड: धराली-हर्षिल में आई आपदा के बाद उत्तराखंड पुलिस की राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) अन्य राहत एजेंसियों के साथ मिलकर एक व्यापक और व्यवस्थित खोज अभियान चला रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाई गई है। इसी क्रम में, DGP उत्तराखंड श्री दीपम सेठ, ADG… Read more: धराली-हर्षिल आपदा: SDRF का सघन राहत एवं खोज अभियान
ब्यूरो। आज SDRF (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की ड्रोन विशेषज्ञ टीम ने उत्तरकाशी जिले के हर्षिल और धराली क्षेत्रों में हवाई निरीक्षण किया। यह सर्वेक्षण उन दुर्गम क्षेत्रों में किया गया जहां भूस्खलन और मलबे के कारण ज़मीन पर पहुंचना बहुत मुश्किल है। टीम ने लापता या फंसे हुए लोगों की तलाश के लिए ड्रोन… Read more: SDRF ने हर्षिल और धराली में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का ड्रोन से हवाई सर्वेक्षण किया