लखनऊ। उत्तर प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए योगी सरकार की तरफ से आयोजित की जाने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (U.P Ground Breaking Ceremony 3.0) के मुख्य अतिथि के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को लखनऊ पहुंचेंगे। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में हिस्सा लेने के साथ ही वह कानपुर के परौख गांव भी जाएंगे, जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहले से ही मौजूद रहेंगे। वहां जनसभा को संबोधित करने के साथ ही प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश को कई सौगातें देंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10:00 बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर विशेष विमान के जरिए पहुंचेंगे, जहां पर उनकी अगवानी उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। यहां से वह सीधे हेलीकॉप्टर के जरिए ला मार्ट ग्राउंड पर बने हेलीपैड तक जाएंगे, जहां से सड़क मार्ग के जरिए इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचेंगे, जहां ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर लगभग 1:45 बजे कानपुर के परौंख गांव पहुंचेंगे, जहां वे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ पथरी माता मंदिर के दर्शन करेंगे।
इसके बाद दोपहर करीब 2 बजे वे डॉ बीआर अंबेडकर भवन जाएंगे। जिसके बाद दोपहर 2:15 बजे मिलन केंद्र का दौरा करेंगे। यह केंद्र राष्ट्रपति का पैतृक घर है, जिसे सार्वजनिक उपयोग के लिए दान कर दिया गया था और एक सामुदायिक केंद्र (मिलन केंद्र) में परिवर्तित कर दिया गया था। इसके बाद वे दोपहर 2:30 बजे परौंख गांव में एक सार्वजनिक समारोह में शामिल होंगे। लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (U.P Ground Breaking Ceremony 3.0) के दौरान प्रधानमंत्री 80,000 करोड़ रुपये से अधिक की 1406 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
परियोजनाओं में कृषि और उससे संबद्ध, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स, एमएसएमई, विनिर्माण, अक्षय ऊर्जा, फार्मा, पर्यटन, रक्षा एवं एयरोस्पेस, हथकरघा तथा कपड़ा आदि जैसे विविध क्षेत्र शामिल हैं। इस समारोह में देश के उद्योग जगत के दिग्गज शामिल होंगे। बता दें इससे पहले 21-22 फरवरी, 2018 को यूपी इन्वेस्टर्स समिट 2018 आयोजित किया गया था, जबकि पहला ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 29 जुलाई, 2018 को और दूसरा ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 28 जुलाई, 2019 को आयोजित किया गया था। पहले ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के दौरान, 61,500 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 81 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया था और दूसरे ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में 67,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली 290 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया था।
देहरादून: हरेला पर्व के शुभ अवसर पर आज वार्ड 20 रेस कोर्स उत्तर में पार्षद विरेन्द्र बिष्ट के नेतृत्व मे वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अनेक गणमान्य व्यक्तियों और स्थानीय निवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना और उत्तराखंड को हरा-भरा बनाने का संकल्प… Read more: हरेला पर्व पर वार्ड 20 रेस कोर्स उत्तर में हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
चमोली, विनोद पांडे-संवाददात: उत्तराखंड की समृद्ध लोक परंपरा से जुड़े पर्यावरण पर्व “हरेला” को इस वर्ष जनपद चमोली में विशेष उत्साह और व्यापकता के साथ मनाया गया। “हरेला त्योहार मनाओ, धरती माँ का ऋण चुकाओ, एक पेड़ माँ के नाम” की थीम के तहत, चमोली पुलिस ने जनपद के सभी थाना और पुलिस कार्यालय परिसरों… Read more: चमोली पुलिस ने ‘हरेला’ पर्व पर किया वृहद वृक्षारोपण, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
देहरादून: केएसएम फिल्म प्रोडक्शन्स ने आज देहरादून में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपनी बहुप्रतीक्षित बॉलीवुड फिल्म 5 सितंबर की रिलीज़ की घोषणा करी। यह फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। इस फ़िल्म की शूटिंग लोकेशन, स्थानीय कलाकार, तकनीकी टीम, संगीत और कथा के गहरे स्थानीय जुड़ाव जैसी ख़ासियतों… Read more: उत्तराखंड की सबसे बड़ी फिल्म ‘5 सितंबर’ 18 जुलाई को होगी रिलीज, स्थानीय प्रतिभाओं को मिला मंच
मसूरी, उत्तराखंड: देर रात मसूरी-धनोल्टी मार्ग पर हुए एक दर्दनाक हादसे में चिन्यालीसौड़ से देहरादून आ रहे दो बाइक सवार गहरी खाई में जा गिरे। इस दुर्घटना में दोनों युवक घायल हो गए, जिन्हें 108 एम्बुलेंस की मदद से कम्युनिटी अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को घर भेज दिया गया है।… Read more: मसूरी: धनोल्टी मार्ग पर बाइक खाई में गिरी, दो युवक घायल
देहरादून: उत्तराखंड के सभी सरकारी स्कूलों में अब प्रार्थना सभा के दौरान हर दिन श्रीमद्भगवद्गीता के श्लोकों का पाठ किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने इस नई व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों में लागू करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इस पहल के तहत, प्रत्येक… Read more: उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में अब गूंजेंगे श्रीमद्भगवद्गीता के श्लोक