
देहरादून। गर्मी से तप रहे उत्तराखंड के लिए बड़ी खबर यह है कि (UK Weather) मॉनसून इस बार देर से पहुंचने वाला है। साथ में राहत की बात यह है कि प्री मॉनसून के चलते यह हफ्ता गर्मी से काफी निजात दिला सकता है। प्री मॉनसून की बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कुछ ज़िलों में 15 जून से जताया था और कल बुधवार से ही देहरादून समेत चमोली, पिथौरागढ़, टिहरी व पहाड़ों के ज़िलों में मौसम बदला और आंधी, तूफान व बारिश से तापमान में राहत महसूस की गई। अब मौसम विभाग की चेतावनी है कि आज गुरुवार और शुक्रवार को कई ज़िलों में भारी बारिश हो सकती है।
चार धाम में बारिश (UK Weather) की बात सबसे पहले करें तो 15 जून की शाम केदारनाथ में करीब दो घंटे अच्छी बारिश होने से तापमान काफी गिर गया। यहां दिन भर धूप खिली रही लेकिन दोपहर बाद बादल छाए और झमाझम बरसात हुई. पूरे रुद्रप्रयाग ज़िले में ही बारिश की खबरें हैं। इसके साथ ही, उत्तरकाशी में गंगोत्री धाम, यमुनोत्री धाम और हर्षिल घाटी में हुई बारिश को काश्तकारों के लिए फायदेमंद बताया गया है।

https://www.facebook.com/UK24x7News.UK/
20 जून के बाद ही दस्तक देगा मॉनसून! जून के पहले हफ्ते में केरल में मॉनसून के पहुंचने के बाद मौसम वैज्ञानिक उम्मीद जता रहे थे कि प्रदेश में 20 तारीख से पहले मॉनसून पहुंच सकता है।
- फिल्म “टिंचरी माई” द अनटोल्ड स्टोरी का पोस्टर व ट्रेलर हुआ लांच
- देहरादून: धर्मपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में दिव्य श्रीमद्भागवत कथा एवं कलश यात्रा का आयोजन, पंच व्यास भागवत बनेगी विशेष आकर्षण
- उत्तरकाशी के धराली आपदा पीड़ितों को राहत: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दो बड़ी घोषणाएं
- धराली-हर्षिल आपदा: SDRF का सघन राहत एवं खोज अभियान
- SDRF ने हर्षिल और धराली में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का ड्रोन से हवाई सर्वेक्षण किया